Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

2014 से 2019 : कितना बदल गया...हिन्दुस्तान!

2018 में बीजेपी से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ छिना और अब 2019 में महाराष्ट्र और झारखंड। अब आगे 2020 में बीजेपी की दिल्ली और बिहार में परीक्षा है।
2014-2019

2014 से हिन्दुस्तान वाकई बदल गया है। राजनीतिक, सामाजिक हर स्तर पर। अगर सिर्फ राजनीतिक स्थिति की बात करें तो ऊपर की तस्वीर साफ़ कर देती है कि 2014 में बीजेपी का किस तरह से उभार हुआ और फिर 2017 तक कैसा विस्तार और अब लगातार गिरावट है। एक के बाद एक प्रदेश उसके हाथ से छिनते जा रहे हैं। 2018 में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बीजेपी के हाथ से निकल गए और अब 2019 के जाते-जाते महाराष्ट्र और झारखंड भी बीजेपी से छिन गया है। कर्नाटक मुश्किल से बीजेपी ने वापस पाया है और हरियाणा में भी मुश्किल से ही जेजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है। ये पूरा परिदृश्य देश के बदलते मूड को बताने के लिए काफ़ी है। अब आगे 2020 में बीजेपी की दिल्ली और बिहार में परीक्षा है।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest