Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फिर हादसा, फिर मौतें : यूपी के औरैया में 24 मज़दूरों की जान गई, एमपी के सागर में 5 की मौत

अभी रेल पटरी पर कुचले गए मज़दूरों का खून सूखा भी न था, अभी मध्यप्रदेश के गुना और उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के पास हुए हादसे को दो दिन भी न गुज़रे थे, कि अब उत्तर प्रदेश के औरैया और मध्यप्रदेश के सागर में दो बड़े हादसे हो गए, औरैया में कम से कम 24 मज़दूरों की मौत हुई है, जबकि सागर के पास हादसे में 5 मज़दूरों की मौत की ख़बर है।
फिर हादसा
Image courtesy: Dainik Savera

दिल्ली/लखनऊ : फिर हादसा, फिर मौतें...ऐसा लग रहा है कि जैसे हर नया दिन कुछ और लाशों को गिनने के लिए आ रहा है। अभी रेल पटरी पर कुचले गए मज़दूरों का खून सूखा भी न था, अभी मध्यप्रदेश के गुना और उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के पास हुए हादसे को दो दिन भी न गुज़रे थे, कि अब उत्तर प्रदेश के औरैया और मध्यप्रदेश के सागर में दो बड़े हादसे हो गए, औरैया में कम से कम 24 मज़दूरों की मौत हुई है, जबकि सागर के पास हादसे में 5 मज़दूरों की मौत की ख़बर है।

औरैया में ट्रक और डीसीएम की टक्कर

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के एक ट्रक और एक डीसीएम मेटाडोर (ट्रक से छोटा वाहन) की टक्कर में 24 प्रवासी मज़दूरों की मौत हो गयी जबकि 36 अन्य मज़दूर घायल हो गये। दोनों वाहनों में प्रवासी मज़दूर थे और दुर्घटना तब हुई जब सड़क किनारे खड़े मेटाडोर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 14 मज़दूरों को इटावा जिले के सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

औरैया के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच मिहोली गांव के पास हुआ ।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अवस्थी ने बताया ‘‘अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक या दो प्रवासी मज़दूर थे। इस हादसे में मरने वाले ज्यादातर प्रवासी मज़दूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे।’’

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मज़दूरों को लेकर आ रही थी। उन्होंने बताया, ‘‘औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मज़दूरों ने चाय पीने के लिए मेटाडोर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर रोकी थी। इसी दौरान राजस्थान के जयपुर से मज़दूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे।’’ अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

आदित्यनाथ ने कानपुर के मंडलायुक्त और आईजी को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य अपनी देख-रेख में संपन्न कराने तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

ख़बर है कि इस हादसे के सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। इसके अलावा गंभीर घायलों के इलाज के लिए 50 हज़ार की मदद का ऐलान किया गया है।

इसे पढ़ें : त्रासदी : सड़क पर कुचले जा रहे मज़दूरट्रेनों में ठूंसे जा रहे मज़दूर

प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

राहुल ने दुख जताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मज़दूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ’’

क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मज़दूरों की मौत पर शनिवार को दुख प्रकट करते हुए सवाल किया कि क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है।

पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘औरैया की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि आख़िर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं?’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या वह सबकुछ देखकर अनजान बनी हुई है। क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?’’

सपा प्रमुख ने कहा, यह ‘हादसा नहीं हत्या’ है, मुआवजे का एलान

लखनऊ: मज़दूरों की मौत को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'हादसा नहीं हत्या' बताया है।

यादव ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर... सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं। मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे। इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी। नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रुपये की राशि दे।”

मायावती ने सवाल उठाए

बसपा प्रमुख मायावती ने इस हादसे के बाद केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने कहा कि कल ही यूपी के मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि सीएम के दिशानिर्देशों को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से आज औरैया में बहुत बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री से उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती हूं जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं किया। इस दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

सागर में हादसा

अभी प्रधानमंत्री और अन्य नेता औरैया हादसे पर ट्वीट कर दुख ही जता रहे थे कि मध्यप्रदेश से भी हादसे की ख़बर आ गई।

मध्यप्रदेश में सागर जिले के बांदा के पास एक सड़क दुर्घटना में 5 प्रवासी मजदूरों की मौत की ख़बर है। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक से मजदूर सफर कर रहे थे वह रास्ते में पलट गया जिसके बाद यह हादसा हुआ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest