सनातन और टीवी एंकर विवाद के बीच चुनाव आयोग को जेबी संस्था बनाने में जुटी सरकार
एक तरफ़ सनातन-विवाद चल रहा है, दूसरी तरफ़ टीवीपुरम के 14 विवादास्पद एंकरों के शो में विपक्षी दलों के प्रवक्ताओं के न जाने के फ़ैसले पर चर्चा है. 16-17 सितम्बर को कांग्रेस कार्यसमिति की हैदराबाद में बैठक हो रही है. एलायंस पर ठोस रणनीति बनने का अनुमान है. इस बीच, एडिटर्स गिल्ड की टीम के विरूद्ध मणिपुर में मुक़दमा चलाने के प्रयासों के संदर्भ मे शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से मीडिया की आज़ादी के पक्ष में महत्वपूर्ण आब्जर्वेशन आया है.
18 सितम्बर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र में सरकार निर्वाचन आयोग को लेकर जो क़ानून बनाने जा रही है, वह लोकतंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है. सप्ताह के इन महत्वपूर्ण समाचारों पर वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषणः
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।