Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बीजेपी-कांग्रेस ने ट्विटर पर 'एनिमेशन' के ज़रिये एक दूसरे पर कसा तंज़

जब से राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा शुरू की है उसके बाद से लगातार भाजपा के कई बड़े नेता और उनका आईटी सेल यात्रा को लेकर उनपे हमला करते रहे हैं।
cartoon

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निशाना साधने के लिए रविवार को ट्विटर पर राहुल गांधी का एक ‘एनिमेशन’ वीडियो साझा किया। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘अधूरे वादों’’ को लेकर उन पर तंज कसा गया है। भाजपा ने   राहुल का दो मिनट का एक ‘एनिमेशन’ वीडियो साझा किया है । हालंकी तुरंत बाद कॉंग्रेस ने भी एक एनिमेशन’ वीडियो शेयर कर इसपर पलटवार किया।

आपको बता दें जब से राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा शुरू की है उसके बाद से लगातार भाजपा के कई बड़े नेता और उनका आईटी सेल यात्रा को लेकर उनपे हमला करता रहा है। हालांकि इस बार कॉंग्रेस का आईटी सेल भी तैयार है और वो हर हमले का पलटवार बड़ी ही मजबूती से कर रहा है। ताज़ा मामला ‘एनिमेशन’ वीडियो वार का है।

भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कसा तंज़

भाजपा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर राहुल का दो मिनट का एक ‘एनिमेशन’ वीडियो साझा किया है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को ‘शोले’ फिल्म में (हास्य अभिनेता) असरानी के किरदार में चित्रित किया गया है। वीडियो में, गोवा में कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने, नेताओं के पार्टी छोड़ने और गुलाम नबी आजाद के साथ छोड़ने और राजस्थान में (पार्टी के) अंदरूनी कलह सहित अन्य चीजों पर कटाक्ष किया गया है। भाजपा ने राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए ‘एनिमेशन’ के साथ ट्वीट किया, ‘‘मम्मी ये दुःख खतम (खत्म) काहे (क्यों) नहीं होता है? खतम…टाटा……गुडबाय!’’

कॉंग्रेस ने भी किया पलटवार

भाजपा के इस कदम पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का मुकाबला करने के लिए भाजपा का नया ‘फार्मूला’। हताशा और निराशा के कारण यह एनिमेशन जारी किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जो वीडियो साझा किया है उसे निंदनीय कहना कम होगा।’’

बाद में, कांग्रेस ने भी एक ‘एनिमेशन’ वीडियो साझा किया, जिसमें मोदी का ‘एनिमेशन’ है। इसमें लोग उनसे (रसोई) गैस सिलेंडर एवं पेट्रोल की कीमतों के बारे में सवाल कर रहे हैं और वह इधर-उधर भागते देखे जा सकते हैं।

वीडियो में, पृष्ठभूमि में ‘दुश्मन’ फिल्म का ‘वादा तेरा वादा’ गीत है।

कांग्रेस ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘‘दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा…।’’

भाजपा के हर हमले का जवाब देती कॉंग्रेस

भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत सात सितंबर को  कन्याकुमारी से हुई और इसके तुरंत बाद से ही भाजपा के नेताओं ने इस पर हमले शुरू कर दिए थे। सबसे पहले केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता समर्ती ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला किया की उन्होंने कहा राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, लेकिन उन्हें इतनी शर्म तक नहीं आई कि कम से कम वहां स्वामी विवेकानंद को प्रणाम कर लें। दरअसल, कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद का स्मारक स्थित है, जो काफी प्रसिद्ध है. इसी संदर्भ में स्मृति ईरानी‌‌ ने राहुल गांधी को लेकर ये दावा किया है। परंतु  इसके बाद कॉंग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया और  भारत जोड़ो यात्रा से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद मेमोरियल पहुंचे थे।

इसके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल के टी शर्ट के दाम को लेकर उनपर हमला किया तो कांग्रेस तुरंत हरकत मे आई और इसपर पलटवार किया। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के कई फोटो शेयर किया जिसमें वो इससे भी महंगे कपड़े पहने दिख रहे थे। 

इसके बाद राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान ईसाई पादरी द्वारा हिंदू देवी शक्ति को लेकर की गई कथित टिप्पणियों वाले वीडियो का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि यह विपक्षी दल के ''हिंदू विरोधी'' चेहरे को दिखाता है।

हालांकि इस पर भी पलटवार करते हुए कांग्रेस ने तुरंत जबाब दिया और कहा भाजपा पर अपनी ‘‘नफरत की फैक्ट्री’’ के जरिये भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप लगाया तथा कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सफलतापूर्वक शुरू होने के बाद से और हताश हो गयी है।

यात्रा की शुरूआत होने के बाद से ही भाजपा इस पर तंज कसती रही है, जबकि कांग्रेस ने दावा किया कि वह (भाजपा) इस पहल की सफलता से घबरा गई है, इसलिए ऐसा कर रही है।

पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंची थी और  30 सितंबर को कर्नाटक पहुंची थी। यात्रा कर्नाटक में 20 अक्टूबर तक रहेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी।

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest