Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना से बीएसएफ जवान की जान गई, संक्रमण से सीएपीए में 14 वीं मौत

अधिकारियों ने बताया कि प्रसाद को पहले से कोई बीमारी नहीं थी और वह ‘‘शेप-1’’ श्रेणी में था। सुरक्षा बलों में इस श्रेणी में सबसे अच्छे स्वास्थ्य वाले कर्मियों को रखा जाता है। सीएपीएफ में कोविड-19 से मरने वाला वह सबसे कम उम्र का जवान है।
कोरोना से बीएसएफ जवान की जान गई
Image courtesy: The Economic Times

नयी दिल्ली: कोविड-19 से बीएसएफ के 35 वर्षीय एक जवान की मौत होने के साथ ही बल में संक्रमण से मरने वाले कर्मियों की कुल संख्या बढ़ कर तीन हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में यह 14 वें कर्मी की मौत है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कांस्टेबल विनोद कुमार प्रसाद ने दिल्ली के एम्स में नौ जून को अंतिम सांस ली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था बहाल रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था। कमजोरी महसूस होने और खांसी होने पर उसे पांच जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।’’

उन्होंने कहा कि प्रसाद की कोविड-19 जांच रिपोर्ट छह जून को नेगेटिव आई थी, लेकिन आठ जून को उसकी तबियत बिगड़ गई और उसने एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली।’’

प्रवक्ता के मुताबिक, उसकी आठ जून की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रसाद को पहले से कोई बीमारी नहीं थी और वह ‘‘शेप-1’’ श्रेणी में था। सुरक्षा बलों में इस श्रेणी में सबसे अच्छे स्वास्थ्य वाले कर्मियों को रखा जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि सीएपीएफ में कोविड-19 से मरने वाला वह सबसे कम उम्र का जवान है। अन्य सभी मौतें 45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों की हुई थी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के महानिदेशक एवं सभी रैंक के कर्मी उसकी असमय मौत से दुखी हैं और उन्होंने उसके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा बीएसएफ परिवार इस मुश्किल घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ है।’’

बल में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 535 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 435 कर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कोविड-19 से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में पांच, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीएपीएफ) में चार और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में एक-एक कर्मी की मौत सहित सीएपीएफ में यह 14 वें कर्मी की मौत है।

पीटीआई द्वारा हासिल आंकड़ों के मुताबिक, नौ जून तक सीएपीएफ और दो अन्य केंद्रीय बलों--राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,871 मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक 1,217 कर्मी संक्रमण हो चुके हैं, जबकि 641 का इलाज चल रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest