Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेंगलुरू हिंसा : कांग्रेस, जद (एस) ने शांति बहाली में सरकार को मदद का दिया आश्वासन

दोनों पार्टियों के नेताओं ने कहा कि ऐसी खबरें हैं, जिससे इसके एक ‘‘सोची समझी साजिश’’ होने का संदेह उत्पन्न होता है।
बेंगलुरू हिंसा : कांग्रेस, जद (एस) ने शांति बहाली में सरकार को मदद का दिया आश्वासन

बेंगलुरू: कर्नाटक में विपक्षी दल कांग्रेस और जद (एस) ने शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति बहाल करने के लिए बुधवार को राज्य सरकार का साथ देने का आश्वासन दिया और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

दोनों पार्टियों के नेताओं ने कहा कि ऐसी खबरें हैंजिससे इसके एक ‘‘सोची समझी साजिश’’ होने का संदेह उत्पन्न होता है।

विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘‘ कवल ब्य्रासंद्र में हुई हिंसा और लोगों को उकसाने वाले सोशल मीडिया की निंदा करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इलाके में रहने वाले हिंदू और मुस्लिम दोनों से संयम बरतनेशांति कायम रखने और सद्भाव के साथ रहने की अपील करता हूं।

सिद्धरमैया ने मामले पर बेंगलुरू पुलिस आयुक्त से बात करने की जानकारी देते हुए कर्नाटक सरकार को शांति बहाल करने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा तजुर्बा हमें बताता है कि साम्प्रदायिक दंगों में नुकसान केवल बेकसूर लोगों का ही होता है। मैं दोनों धर्मों के नेताओं से बात कर समस्या का सौहार्दपूर्वक हल निकालने और इलाके में शांति बहाल करने की अपील करता हूं।’’

राज्य कांग्रेस के प्रमुख डी. के. शिवकुमार ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए और हम कानून के तहत की जा रही हर कार्रवाई में सरकार को पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता .... मैंने मीडिया से भड़काऊ ट्वीट के बारे में भी सुना है। जिसने भी यह किया हैयह गलत है.. यह पूरी घटना ही गलत है।’’

कांग्रेस ने विधायकों की एक बैठक भी आज बेंगलुरू में बुलाई गई है।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘ हमारे विधायक कल रात मौके पर गए थे लेकिन स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका। मुझे मीडिया में आ रही खबरों से पता चला है कि यह एक सोची समझी साजिश थी।’’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक कथित रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किये जाने के बाद हुई हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।

बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ पुलिस की गोलीबारी में तीन लोग मारे गए।’’

उन्होंने बताया कि बेंगलुरू के पुलाकेशी नगर में हुई हिंसा के मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जद (एस) के वरिष्ठ नेता एच. डी. गौड़ा ने भी ट्वीट करके हिंसा की निंदा की और सरकार से घटना में शामिल लोगों के खिलाफ ‘‘ कठोर ’’ कार्रवाई की मांग की।

गौड़ा के बेटे एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी धर्म के नाम पर कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोई धर्म या समुदाय कानून से ऊपर नहीं है और जो कोई भी कानून के शासन का सम्मान नहीं करताउसे दंडित किया जाना चाहिए। सरकार कड़ी कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करे कि ऐसा दोबारा ना हो।’’

उन्होंने भी कहा कि यह घटना एक ‘‘ सोची समझी साजिश’’ प्रतीत होती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest