Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उपचुनाव-2021: तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर मतगणना

देश के 14 राज्यों में तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना चल रही है। कई सीटों के नतीजे आ गए हैं।
By-elections-2022
'प्रतीकात्मक फ़ोटो' साभार: सोशल मीडिया

देश के अलग-अलग राज्यों में तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना चल रही है। कई सीटों के नतीजे आ गए हैं। हालांकि नतीजों में कोई बड़ा फेरबदल नहीं दिख रहा है। इन सीटों पर30 अक्टूबर को 50 से 80 प्रतिशत तक वोटिंग हुई थी।

लोकसभा सीटों की बात करें तो दादर नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव हुआ है। इनमें दादर नगर हवेली, हिमाचल की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है। इनमें मंडी और खंडवा भाजपा के पास थे, जबकि दादर नगर हवेली से निर्दलीय सांसद थे।

इसके अलावा आज 29 विधानसभा सीटों का भी रिजल्ट आ रहा है। इनमें असम की पांच, बंगाल की चार, मप्र, मेघालय और हिमाचल की 3-3, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की 2-2, आंध्र, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है। इन 29 में से 6 सीटें भाजपा के पास थी, जबकि 9 सीटें कांग्रेस और अन्य सीटें क्षेत्रीय पार्टियों के पास थीं।

मिजोरम उपचुनाव: तुइरियल सीट पर सत्तारूढ़ एमएनएफ के उम्मीदवार लालदॉन्गलियाना ने जीत दर्ज की

आइजोल: मिजोरम की तुइरियल सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ एमएनएफ के उम्मीदवार के लालदॉन्गलियाना ने कुल 14,561 मतों में से 39.96 प्रतिशत मत हासिल कर जीत दर्ज कर ली है।

चुनाव आयोग ने बताया कि के. लालदॉन्गलियाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) के लालथनमाविया को 1,284 मतों से मात दी।

लालदॉन्गलियाना को 5,820 और लालथनमालिया को 4,536 (31.15 प्रतिशत) मत मिले।

कांग्रेस प्रत्याशी चालरोसंगा राल्ते 3,927 (26.96 प्रतिशत) मत हासिल कर तीसरे नंबर रहे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. लालदिंथरा को 246 (1.86 प्रतिशत) वोट मिले।

मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कोलासिब सरकारी कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी। जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) के विधायक एंड्र्यू एच थांगलियाना के निधन के बाद कोलासिब जिले की इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

असम विधानसभा उपचुनाव : सभी पांच सीटों पर जीत की ओर बढ़ रहा राजग

गुवाहाटी: असम में विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट पर मतगणना के उपलब्ध रुझानों के ताजा अपडेट में यह जानकारी सामने आई है।

भाजपा प्रत्याशी फणीधर तालुकदार, रूपज्योति कुर्मी और सुशांता बोरगोहेन क्रमश- भवानीपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर आगे चल रहे हैं।

तालुकदार और कुर्मी कांग्रेस प्रत्याशियों शैलेंद्रनाथ दास और लुहित कुंवर से क्रमश: 30,389 और 26,538 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि थोवरा सीट पर बोरगोहेन राइजोर दल के धाइज्या कुंवर से 16,002 मतों से आगे हैं जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा है।

भाजपा के ये तीनों प्रत्याशी विपक्षी पार्टियों के टिकट पर इस साल मार्च-अप्रैल में हुए चुनावों में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे लेकिन अपनी-अपनी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे। तालुकदार एआईयूडीएफ के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे जबकि कुर्मी और बोरगोहेन कांग्रेस विधायक थे।

भाजपा की सहयोगी यूपीपीएल के प्रत्याशी जिरोन बासुमतारी और जोलेन दैमारी क्रमर्श: गोसाईगांव और तामुलपुर सीटों पर आगे चल रहे हैं। बासुमतारी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीए) के ध्रुव कुमार ब्रह्मा नरजारी से 22,941 मतों से और दैमारी निर्दलीय उम्मीदवार गणेश कचारी से 24,961 मतों से आगे चल रहे हैं। बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में इन दो सीटों पर उपचुनाव वहां के विधायकों के निधन की वजह से कराए गए।

विधानसभा की इन पांच सीटों के लिए 30 अक्टूबर को हुए उपचुनावों में करीब आठ लाख मतदाताओं में से अनुमानित 74.04 प्रतिशत ने मतदान किया था।

कुल मिलाकर, 31 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें गोसाईगांव और भबनीपुर में आठ-आठ, तामुलपुर में छह, थौरा में पांच और मरियानी से चार उम्मीदवार हैं।

उपचुनाव में यह पराजय स्वाभाविक, हालात से उपजी : पूनियां

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए मंगलवार को इसे स्वाभाविक व परिस्थितिजन्य बताया।

पूनियां ने राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले ही ट्वीट किया, ‘‘यह पराजय स्वाभाविक है, परिस्थितिजन्य है और स्थानीय समीकरण तथा मुद्दों पर निर्भर थी।’’

पूनियां ने लिखा, ‘‘हमें मनोबल और आत्मविश्वास बनाए रखते हुए, आलोचना से बचते हुए, सीख और सबक लेकर आगे बढ़ना है। जब हम सत्ता में थे, तब भी हम उपचुनावों में पराजय से सबक लेकर आगे बढ़े हैं।’’

उल्लेखनीय है कि इन उपचुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। राजस्थान की धरियावद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा विजयी रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया। वहीं, वल्लभनगर सीट पर भी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं।

तृणमूल के सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज कर ली है। मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई थी।

तृणमूल के सुब्रत मंडल को 1,61,474 वोट और भारतीय जनता पार्टी के पलाश राणा को महज 18,428 वोट ही मिले।

गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा विधायक के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव की नौबत आयी।

मेघालय उपचुनाव : राजबाला विस सीट से सत्तारूढ़ एनपीपी जीती

शिलांग: मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राजबाला विधानसभा सीट के उपचुनाव में मंगलवार को जीत दर्ज की। उसके उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुस सालेह ने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस की नेता हसीना यास्मीन मंडल को 1,900 मतों से हराया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खार्कोंगोर ने बताया कि एनपीपी प्रत्याशी को 11,823 मत मिले जबकि मंडल को 9,897 मत मिले। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के अशाहेल डी शिरा 7,247 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

एनपीपी के पिनिएड सिंह सियेम मावरिंगकेंग विधानसभा सीट पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस के नेता हाइलैंडर खारमलकी से 1,816 मतों से आगे हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मावफलांग सीट पर यूडीपी के यूगेनेसन लिंगदोह कांग्रेस के केनेडी कॉर्नेलियस खाइरेम से 4,401 मतों से आगे हैं।

मावरेंगकेंग और राजबाला से कांग्रेस विधायकों और मावफलांग से निर्दलीय विधायक की मौत के कारण उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest