Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : अप्रैल फूल ही तो है 15 लाख का वादा !

नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश के बाहर जमा काला धन वापस आ जाए तो गरीब आदमी को 15 से 20 लाख रुपये यूं ही मिल जाएंगे।
cartoon

नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश के बाहर जमा काला धन वापस आ जाए तो गरीब आदमी को 15 से 20 लाख रुपये यूं ही मिल जाएंगे। मोदी का जनता से किए गए इस वादे को 9 साल गुजर चुके हैं लेकिन न तो वे खुद और न ही उनकी पार्टी का कोई नेता इस पर चर्चा करता है कि कब तक इस वादे पर अमल किया जाएगा। यहां तक कि जब विपक्ष इस मुद्दे को उठाती है तो बीजेपी उस पर उलटे हमलावर हो जाती है। अमित शाह ने साल 2105 में कहा था कि, 'हर परिवार के खाते में 15-15 लाख जमा करने की बात जुमला है। भाषण में वजन डालने के लिए यह बात बोली गई थी।''

बता दें कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि, ‘‘हमारा चोरी किया हुआ पैसा वापस आना चाहिए या नहीं? क्या कालाधन वापस नहीं आना चाहिए? चाेर-लुटेरों से एक-एक रुपया वापस लेना चाहिए या नहीं? इन रुपयों पर जनता का अधिकार है या नहीं? ये रुपया जनता के काम नहीं आना चाहिए या नहीं? ये जो चाेर-लुटेरों के पैसे विदेशी बैंकों में जमा हैं ना, वो अगर ले आए तो देश के गरीब आदमी को मुफ्त में 15-20 लाख रुपए यूं ही मिल जाएंगे।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest