Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : ऑक्सीजन के लिए घर में टरबाइन रखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘साइंस’ पर एक बार सवाल उठ रहे हैं, उनके आइडिया पर फिर मीम बन रहे हैं। बादलों के जरिये रडार को धोखा देने के बाद टरबाइन के जरिये नम हवा से ऑक्सीजन अलग करने जैसे सुझाव पर लोग व्यंग्य कर रहे हैं।
cartoon click

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘साइंस’ पर एक बार सवाल उठ रहे हैं, उनके कहे पर फिर मीम बन रहे हैं। गणेश जी की प्लास्टिक सर्जरी, बादलों के जरिये रडार को धोखा देने, नाले की गैस से चाय बनाने और ये एक्ट्रा 2ab कहां से आया? जैसे जुमलों के बाद उनके टरबाइन के जरिये नम हवा से ऑक्सीजन अलग करने जैसे सुझाव पर लोग व्यंग्य कर रहे हैं। दरअसल नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये डेनमार्क में एनर्जी कंपनी के सीईओ से बात की। इस बातचीत के दौरान मोदी जी सीईओ से कहते हैं, “क्या विंड टरबाइन (पवन-चक्की) से मॉइश्चर वाली हवा में से वॉटर 'शक' करके क्लीन ड्रिंकिंग वाटर प्रोड्यूज़ कर सकते हैं…मेरा सुझाव है कि हवा में से ऑक्सीजन निकाल सकते हैं...टरबाइन से वाटर, ऑक्सीजन और एनर्जी तीनों निकाल सकते हैं!, थ्री इन वन में निकली ऑक्सीजन से मार्केट 'केप्चर्ड' कर सकते हैं।”

ऐसा सुनकर डेनमार्क में बैठा प्रतिनिधि हंस देता है और मोदी जी को डेनमार्क आने का न्योता देता है।

ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आता है इसी को लेकर मीम बनने लगते हैं। लोग उनके हवा से ऑक्सीजन अलग करने के सुझाव को समझ नहीं पा रहे हैं और कोरोना में ऑक्सीजन की कमी को लेकर व्यंग्य करने लगते हैं कि अस्पतालों की छतों पर और घरों में टरबाइन लगानी चाहिए ताकि ऑक्सीजन की किल्लत न रहे।

राहुल गांधी ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के लिए असली ख़तरा ये नहीं है कि पीएम  समझते नहीं है, असली ख़तरा ये है कि उनके आसपास के लोग उन्हें ये बताते भी नहीं हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest