Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: एक बार फिर मंदिर के नाम पर चुनावी खेल

इस साल 2023 में नौ राज्यों में चुनाव होने हैं। उनमें सबसे पहले अभी फरवरी-मार्च में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, इनमें त्रिपुरा बीजेपी के लिए बहुत अहम है। त्रिपुरा में बीजेपी इस समय सत्ता में है और इसे बचाए रखना उसके लिए एक चुनौती है यही वजह है कि बीजेपी ने यहां मंदिर कार्ड खेल दिया है।
cartoon

इस साल 2023 में देश के नौ अहम राज्यों में चुनाव होने हैं जो 2024 के आम चुनावों की दिशा का भी पता देंगे। इसकी पटकथा खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बयान कर दी है कि ये चुनाव भी मंदिर और हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर लड़े जाएंगे। जी हां, इन नौ राज्यों में सबसे पहले अभी फरवरी-मार्च में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव होने हैं, जिनमें त्रिपुरा बीजेपी के लिए बहुत अहम है। त्रिपुरा में बीजेपी इस समय सत्ता में है और इसे बचाए रखना उसके लिए एक चुनौती है यही वजह है कि बीजेपी ने यहां मंदिर कार्ड खेल दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा की धरती से अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख़ का ऐलान कर दिया है। उनके अनुसार 1 जनवरी 2024 को राम मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। और आपको मालूम है कि 2024 ही वह साल है जब आम चुनाव होने हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest