Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: ...दो गज़ की दूरी, कैग के लिए भी ज़रूरी!

कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो गज़ दूरी का जो सुझाव या निर्देश था, लगता है उसे कैग ने भी बड़ी संज़ीदगी से निभाया है। वरना मनमोहन सरकार में हर रोज़ सुर्खियों में रहने वाला कैग मोदी सरकार में इतना ख़ामोश न दिखता!
cartoon

भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक यानी कैग की ऑडिट रिपोर्ट की संख्या साल-दर-साल कम होती जा रही है। जनसत्ता में प्रकाशित ख़बर के अनुसार न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि पिछले पांच साल में कैग की ऑडिट रिपोर्ट की संख्या 55 से 14 तक गिर गई। इसका खुलासा एक आरटीआई के जवाब से हुआ है। इसके अनुसार डिफेंस ऑडिट की स्थिति तो और भी ख़राब है। 2017 में इनकी तादाद 8 थी तो पिछले साल ये शून्य तक पहुंच गई। रेलवे ऑडिट की भी स्थिति अच्छी नहीं है। कैग का काम यह पता लगना है कि सरकारी पैसे का इस्तेमाल नियमों के अनुसार हुआ है या नहीं। आपको ध्यान रखना होगा कि कैग की रिपोर्ट के चलते ही यूपीए शासन में 2जी, कोल ब्लॉक और आदर्श सोसायटी जैसे घोटाले सामने आए थे। जिनके चलते मनमोहन सरकार की छवि को गहरा धक्का लगा था। इसी के चलते लोकपाल की मांग तेज़ हुई थी और अन्ना आंदोलन चला था। और अंतत: इस सबके चलते मनमोहन सरकार को जाना पड़ा। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest