कार्टून क्लिक: ज़िम्मेदार कौन?
कोरोना की दूसरी लहर में सरकार की तैयारियों की हक़ीक़त सामने आ गई है। कॉरोपोरेट मीडिया कुछ सवाल तो उठा रहा है लेकिन अभी भी उसकी हिम्मत देश के मुखिया, प्रधानसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने की नहीं हो रही, जैसे मनमोहन काल में थी।
कोरोना की दूसरी लहर में सरकार की तैयारियों की हक़ीक़त सामने आ गई है। लोगों को न दवा मिल रही है, न इलाज। लोग खुद ही बेड, इंजेक्शन और ऑक्सीजन के इंतज़ाम के लिए इधर से उधर दौड़ रहे हैं। कॉरोपोरेट मीडिया कुछ सवाल तो उठा रहा है लेकिन अभी भी उसकी हिम्मत देश के मुखिया, प्रधानसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने की नहीं हो रही, जैसे मनमोहन काल में थी। कार्टूनिस्ट इरफ़ान इसी पर व्यंग्य कर रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।