Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : किसानों के बाद मज़दूरों को मोदी जी का शानदार ‘तोहफा’!

मोदी जी ने अपनी सत्ता के बल पर पहले से ही परेशान हाल किसान-मज़दूर को कॉरपोरेट की गाड़ी के दो बैल बना दिया है। इससे ज़्यादा ‘अच्छे दिन’ की कामना शायद किसी ने नहीं की होगी।
cartoon click

किसानों के ‘कल्याण’ के लिए कृषि से जुड़े तीन विधेयक पास कराने के बाद बाद मोदी जी ने मज़दूरों के कल्याण के लिए भी तीन श्रम विधेयक संसद में पास करा दिए हैं। ये अलग बात है कि न तो किसानों ने मोदी जी से ये नए कानून मांगे थे और न मज़दूरों ने। किसानों तो बरसों बरस से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक अपनी उपज का लागत से डेढ़ गुना मूल्य मांग रहे थे और अब केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पूरे देश में सभी के लिए अनिवार्य करने की मांग कर रहे हैं। इसी तरह संगठित और असंगठित क्षेत्र के मज़दूर भी नियमित किए जाने, काम की शर्तें और वेतन विसंगतियां दूर किए जाने इत्यादि की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन नहीं, मोदी जी समझते हैं कि ये सब मांगे बेकार की मांगें हैं। उनके लिए तो किसान-मज़दूर नादान हैं, वे क्या जानें उन्हें क्या मांगना चाहिए और क्या नहीं, उनके मुताबिक तो उनका असली भला उन्हें कॉरपोरेट के हाथों पूरी तरह सौंप देने से होगा। और यही वह कर रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest