Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: पीएम इन वेटिंग के बाद पीएम स्टैण्डबाई!

नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने की बात जब-तब चलाई जाती है, यह जानते हुए भी कि जब पीएम इन वेटिंग ही वेट करते-करते लगभग रिटायर होकर मार्गदर्शक मंडल में चले गए तो अभी बीजेपी नीत एनडीए में अन्य नेताओं के बारे में सोचने की भी गुंजाइश नहीं है।
CARTOON CLICK

जेडीयू के भीतर अक्सर नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल की तरह पेश करने की कवायद चलती रहती है। पार्टी का एक नेता नीतीश को पीएम पद के योग्य बताता है और फिर नीतीश कहते हैं कि उनकी ऐसी कोई इच्छा या मंशा नहीं है। वह अपना काम करने में यक़ीन करते हैं।

अब एक बार फिर जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि उनके नेता नीतीश कुमार में पीएम बनने की योग्यता है लेकिन वह उम्मीदवार नहीं हैं। मीडिया से बात करते हुए त्यागी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मजबूती के साथ एनडीए के साथ है, जिसके नेता नरेंद्र मोदी हैं।

इस तरह के बयानों को राष्ट्रीय राजनीति में बने रहने और अपनी अहमियत दर्शाने के तौर पर देखा समझा जाता है। हालांकि खुलकर कभी किसी की यह कहने की हिम्मत नहीं होती कि एनडीए में नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि जब पीएम इन वेटिंग ही वेट करते-करते लगभग रिटायर होकर मार्गदर्शक मंडल में चले गए तो अभी बीजेपी नीत एनडीए में अन्य नेताओं के बारे में सोचने की भी गुंजाइश नहीं है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest