Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राम मंदिर: चुनाव से पहले, चुनाव के लिए!

ख़बर है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 40 फ़ीसदी पूरा हो चुका है और 2024 से पहले पूरा भी हो जाएगा। पूछने वाले पूछ रहे हैं कि इसे क्या हैडिंग दिया जाए- राम मंदिर का निर्माण चुनाव से पहले या चुनाव के लिए!
cartoon

कोविड के चलते जहां पूरा देश अस्त व्यस्त है। कारोबार पटरी पर नहीं लौटा है। रोज़गार का बुरा हाल है। महंगाई चरम पर है। जनकल्याण की योजनाएं अधूरी पड़ी हैं, वहीं नई संसद और राम मंदिर का निर्माण जोरो पर है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के दो साल के भीतर मंदिर परियोजना का 40 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है। 

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “दुनियाभर के श्रद्धालु दिसंबर 2023 से भगवान राम की पूजा कर सकते हैं। मंदिर ही नहीं, मंदिर क्षेत्र के आसपास भी सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निर्माण और जीर्णोद्धार की गतिविधि जोरों पर चल रही हैं।”

मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा, “मंदिर का 40 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्लिंथ का काम 80 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है और दिसंबर 2023 से यहां दर्शन शुरू होने की संभावना है।”
आपको मालूम ही है कि 2024 में आम चुनाव होने हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest