Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार चुनाव: जनता का सप्तऋषि मंडल!

बिहार विधान सभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के सभी बूथों पर सप्तऋषि मंडल तैयार किया है, ताकि पार्टी हरेक बूथ पर अपनी मजबूत पकड़ स्थापित कर सके।
cartoon click

बिहार विधान सभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के सभी बूथों पर सप्तऋषि मंडल तैयार किया है, ताकि पार्टी हरेक बूथ पर अपनी मजबूत पकड़ स्थापित कर सके। बूथ स्तरीय सात लोगों की इस सप्तऋषि मंडल में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल करने पर जोर दिया गया है। इस समिति में युवा और महिलाओं को भी शामिल किया गया है। पार्टी ने हर बूथ पर एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया है। सप्तऋषि मंडल के लोग फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर हो रही पार्टी की बातें, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनों तक व्हाटसएप के जरिए पहुंचाएंगे। आपको बता दें कि बीजेपी चुनावी मैनेजमेंट में दूसरे दलों से काफी आगे है लेकिन उसके इस मैनेजमेंट में जनमुद्दे और जनसमस्याएं शामिल नहीं होती है। सप्तऋषि मंडल के बहाने बीजेपी को जनता की सात परेशानियों से रूबरू करा रहे हैं प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest