Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: सावधान...! अभी ज़िंदा हैं हम

दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन को 26 मई को पूरे 6 माह हो रहे हैं। इसी दिन केंद्र की मोदी सरकार के भी 7 साल पूरे हो रहे हैं। किसानों ने इसी दिन को सरकार की नीतियों के विरोध के तौर पर ‘काला दिवस’ के तौर पर चुना है।
cartoon

दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन को 26 मई को पूरे 6 माह हो रहे हैं। इसी दिन केंद्र की मोदी सरकार के भी 7 साल पूरे हो रहे हैं। किसानों ने इसी दिन को सरकार की नीतियों के विरोध के तौर पर काला दिवस के तौर पर चुना है। इसके माध्यम से किसान सरकार को बता रहे हैं कि तमाम हमलों और उपेक्षा के बावजूद वे अपनी जगह खड़े हैं, डटे हैं। चुनौती दे रहे हैं कि तीन किसान विरोधी क़ानून तो उसे वापस लेने ही होंगे। साथ ही एमएसपी का क़ानून भी बनाना होगा।

किसानों के आंदोलन और हौसले को देखकर तो बस यही याद आता है, जैसा किसी शायर ने कहा है कि

मैंने हर ग़म ख़ुशी में ढाला है,

मेरा हरेक चलन निराला है

लोग जिन हादसों से मरते हैं,

मुझको उन हादसों ने पाला है।

या फिर अल्लामा इक़बाल के तराना-ए-हिन्दी की ये पंक्तियां कि

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest