Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: अब आए ‘साहेब’ शेर के सामने!

तोता, मोर बहुत चुगा चुके, उड़ा चुके, अब साहेब का सामना देश के अन्नदाता किसानों से है...उनका आंदोलन उन्हें बातचीत की मेज़ तक तो खींच कर लाया है। अब आगे देखते हैं क्या हल निकलता है।
कार्टून क्लिक

कहावत है कि “अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे”, इसी को थोड़ा बदलकर देखा जाए तो इरफ़ान का ये कार्टून बिल्कुल समझ में आ जाता है। जैसे-जैसे किसान आंदोलन मज़बूत होता गया, वैसे-वैसे सरकार को बातचीत की मेज़ पर आना पड़ा या कहिए कि अपने कदम पीछे खींचने पड़े। अब पांच दौर की बातचीत का भले ही कोई ठोस नतीजा न निकला हो लेकिन इतना तो तय है कि सरकार को मानना पड़ा कि उसके कानूनों में कुछ ग़लतियां तो हैं और वह संशोधन को तैयार है। हालांकि किसानों का कहना है कि इन तीनों कानूनों का मूल आधार और मंशा दोनों ही ग़लत हैं इसलिए इन्हें पूरी तरह वापस ली जाए, उसके बाद नए कानूनों की तरफ़ बढ़ा जाए। मतलब अब सरकार को समझ आ गया है कि किसान छिटपुट आश्वासन या मामूली संशोधन से मानने वाले नहीं है। अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है जिसे देशभर में ज़बर्दस्त समर्थन मिल रहा है और सरकार को समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करे। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest