Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: कैसे करेंगे चुनाव प्रचार? जब बागों में ही नहीं है कोई बहार! 

बिहार चुनाव होते हैं तो नीतीश बाबू अपने 15 साल के शासन को भुलाकर लालू-राबड़ी की सरकार को कोसते रहते हैं, लेकिन यूपी में किसको कोसेंगे? यहाँ तो उनके ही भाई-बंधुओं की सरकार है।
cartoon

यूपी में चुनाव प्रचार चरम पर है, इसके चलते भाजपा को सुबह-शाम जिन्ना, हज़ हाउस और मुग़लों की याद आती रहती है। हिंदू-मुस्लिम करते-करते हाल ये है कि यूपी से लेकर बिहार तक रेलवे की तैयारी करने वाले छात्र सड़कों पर हैं। 

बिहार में भाजपा और जदयू के गठबंधन की सरकार है, लेकिन नीतीश बाबू की नज़र यूपी में भी एकाध सीट चटकाने पर रहती ही है, लेकिन यूपी में भाजपा से गठबंधन नहीं हो पाया है। इसके चलते जदयू ने यूपी में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जदयू राज्य में 26 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रही है।

बिहार चुनाव होते हैं तो नीतीश बाबू अपने 15 साल के शासन को भुलाकर लालू-राबड़ी की सरकार को कोसते रहते हैं, लेकिन यूपी में किसको कोसेंगे? यहाँ तो उनके ही भाई-बंधुओं की सरकार है। यूपी में बीजेपी के खिलाफ ज़्यादा हमलावर होंगे तो बिहार में सरकार पर आंच आएगी। ऐसे में नीतीश जी ने ऐलान किया है कि वे यूपी में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। 

हालांकि जदयू के यूपी प्रभारी केसी त्यागी का कहना है कि कोविड की वजह से नीतीश कुमार की सभाएं नहीं कराई जाएंगी। उनके मुताबिक पूर्व में जब यूपी में उनकी सभाएं हुईं थी तो बड़ी संख्या मे लोग आए थे। इसलिए अगर सभा होती है तो कोविड प्रोटोकाल के कारण परेशानी होगी। इसलिए यह तय किया जा रहा कि नीतीश कुमार की वर्चुअल सभाएं करायी जाएं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest