Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

छत्तीसगढ़: गांधी जयंती पर लगाए गए पोस्टर से चिढ़ी बीजेपी, दर्ज कराई शिकायत

रायपुर में नागरिक समाज द्वारा 'काश सबके मन में होते बापू' शीर्षक से लगाए गए पोस्टर में भाजपा और संघ के नेताओं द्वारा गांधी को लेकर किए गए गलतबयानी को हूबहू छापा गया था।
gandhi jyanti and bjp
साभार :दैनिक भास्कर

रायपुर के नागरिक समाज ने गाँधी जयंती यानी 2 अक्टूबर पर  शहर भर में 'सबको सन्मति दे भगवान' नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजकर्ताओं के मुताबिक इस आयोजन का यह मकसद था कि गांधी से जुड़े सच का समाज में प्रसार किया जाए और झूठ का पर्दाफ़ाश किया जाए।

इसके लिए शहर के कई इलाकों में भाजपा, संघ और इससे जुड़े संगठन के नेताओं के ऐसे बयान पोस्टर पर छपवाकर गली मुहल्ले में लगवा दिए जो गाँधी पर गलत बयानी से जुड़े थे। शहर की गलियों में ऐसे पोस्टरों को देखकर हुए भाजपा और संघ से जुड़े संगठन के लोगों ने इन पोस्टरों को फाड़ दिया और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर दी कि इन पोस्टरों को लगाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाए।

गांधी पर गलत बयानी से जुड़े इन पोस्टरों को रायपुर के 'ग्लोबल गाँधी फैमिली' नाम से जुड़े नागरिक समाज के लोगों ने 'काश सबके मन में होते बापू' के शीर्षक के अंतर्गत छपवाया।

'काश मन में होते बापू' के शीर्षक के साथ छपे पोस्टर के कुछ नमूने ऐसे हैं-  भाजपा की तरफ से भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर का यह बयान कि 'नाथूराम गोडसे अमर थे और रहेंगे', आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में छपी यह बात कि  नाथूराम गोडसे लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, गांधी की हत्या जनता के आक्रोश की अभिव्यक्ति थी, अखिल भारतीय हिन्दू महसभा के राष्ट्रिय सचिव का यह बयान कि महात्मा नाथू राम गोडसे अमर रहे , गांधी का खून ही गन्दा था। मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान कि ''बहुत चतुर बनिया था वो'', हरियाणा के मंत्री का अनिल विज का यह बयान कि गांधी  का नाम ऐसा है जिसके जुड़ने से खादी डूब गयी है।

इसके ठीक विपरीत उन बयानों को भी शहर की गलियों में पोस्टर के तौर पर लगवाया जो बापू के लिए दुनिया के जाने- लोगों माने शख्सों ने दिए थे। इन पोस्टरों का शीर्षक 'जिनके मन में बापू हैं' दिया।

इस शीर्षक के तहत गांधी के लिए स्वतंत्रता संघर्ष सेनानी सुभाष चंद्र बोस के बयान, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, विश्व प्रसिद्ध भौतिकविद अल्बर्ट आईइंस्टन जैसे लोगों की बात रखा। जैसे अल्बर्ट आइंस्टीन का यह बयान कि आने वाली पीढ़ियों को मुश्किल से यह यकीन होगा कि हाड़ -मांस से बना ऐसा कोई इंसान इस धरती पर कभी चला था।

इस पर राज्य भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का बयान मीडिया चैनलों पर चल रहा है।  इनका कहना है कि इस आयोजन के पर्दे के पीछे के लोग सामने आये। हम मुकाबला थाने पर आकर नहीं करेंगे, हम मुकाबला मैदान में आकर करेंगे, चौक पर आकर करेंगे। उस समय देख लिया जाएगा कि किसमें कितना दम है? लेकिन इस तरह से किसी का भी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का अपमान कार्यकर्त्ता सहन नहीं करेंगे।  

इसका जवाब देते हुए इस आयोजन के एक सदस्य विनयशील का बयान भी स्थानीय मीडिया चैनल पर चल रहा है। इस बयान में विनयशील कह रहे हैं कि हमने क्या किया? हमने हूबहू संघ, भाजपा और गोडसे समर्थक नेताओं का बयान छाप दिया। गांधी जी भी होते तो यही कहते कि हिंसा और हत्या के मूल्य का समर्थन मत करो। गांधी जी उसके लिए सन्मति की प्रार्थना करते, वही आज हमने किया है।  

इस पर न्यूज़क्लिक ने इस आयोजन के सदस्य विनयशील से बात की।  विनयशील ने कहा कि मेरे उपर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी गयी है। 2 अक्टूबर को हमने 'सबको  सन्मति दे भगवान' के नाम प्रार्थना सभा का आयोजन किया और गांधी जयंती मनाई। और हमने भी इस मामले के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज की है। हमारा मकसद यह भी था कि गांधी जी का नाम लेकर मौजूदा सत्ता जिस तरह का ढोंग रच रही है, उसे जनता के सामने लाया जाए।  

इसलिए हमने शहर भर में भाजपा और संघ के नेताओं के गाँधी से जुड़े बयानों का पोस्टर छपवा दिया। इस पर भाजपा का यह कह रही है कि इससे उनके नेताओं का अपमान हुआ है। वह इस कार्यक्रम के नेताओं के साथ जमीन पर आकर मुकाबला करेगी। शाम को भाजपा के कुछ समर्थक प्रार्थना सभा पर हुडदंग करने के मकसद से आये भी लेकिन हमने उनसे झड़प करने से इंकार किया। हम राम भजन गाने लगे। बेबस होकर उन्हें वहां से लौटना पड़ा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest