Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना लॉकडाउन : आज़ादी किस चिड़िया का नाम है!

कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) से लड़ने की आड़ में मोदी सरकार ने असहमति के लोकतांत्रिक अधिकार पर पूरी तैयारी व सोच-विचार के साथ आक्रमण कर दिया है।
कोरोना लॉकडाउन
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : intoday

25 मार्च 2020 से जारी देशव्यापी कोरोना लॉकडाउन का दौर राजनीतिक-वैचारिक असहमति को कुचल देने और लोकतंत्र का गला घोट देने का दौर है।

यह वह दौर है, जब वाम-समेत समूचे राजनीतिक विपक्ष ने केंद्र की हिंदुत्व राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे न सिर्फ़ समर्पण कर दिया है, बल्कि उसने राजनीति को ही तिलांजलि दे दी है। यह वह दौर है, जब नरेंद्र मोदी का कोरोना सैन्यवादी हिंदुत्व विमर्श राष्ट्रीय आख्यान (नेशनल नैरेटिव) बन चला है। इस आख्यान को फ़िलहाल कोई चुनौती मिलती नज़र नहीं आ रही। यह राजनीति के अवसान का दौर है।

इन दिनों संसद बंद है। (अगर वह चल रही होती, तो भी क्या फ़र्क पड़ता!) न्यायपालिका पूरी तरह से मोदी सरकार के साथ खड़ी है। वह सिर्फ़ सरकार की सुनती है, बाकी सबको ख़ारिज कर देती है। जनता के पक्ष में किसी तरह के हस्तक्षेप की संभावना दूर तक नहीं दिखायी देती। नौकरशाही, पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों का इस्तेमाल जनता का उत्पीड़न करने के लिए किया जा रहा है। इन दिनों शासन का सिर्फ़ एक ही मतलब है : पुलिस का डंडा।

यह वह दौर है, जब देश के सर्वहारा वर्ग व अन्य मेहनतकश लोगों और ग़रीब जनता पर मोदी सरकार ने (और भाजपा राज्य सरकारों ने) भीषण हमला बोल दिया है। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया है और अमानवीय व गरिमाहीन जीवन स्थितियों की तरफ ठेल दिया गया है। मज़दूरों, मेहनतकशों और ग़रीबों को बेरोज़गार, भिखारी, लाचार व बेसहारा बना दिया गया है। आत्मसम्मान व मानव गरिमा से ज़बरन वंचित कर उन्हें भुखमरी, कंगाली व मौत की खाई में धकेल दिया गया है। वे, जो देश के निर्माता हैं, अपने ही देश में अ-नागरिक और अवांछित बन गये हैं। भयानक बेरोज़गारी व भूख का साया देश पर मंडरा रहा है।

नरेंद्र मोदी सरकार ने दो-चार श्रम क़ानूनों को छोड़ कर बाक़ी सारे श्रम क़ानूनों को या तो ख़त्म कर दिया है या स्थगित कर दिया है। काम के घंटे आठ से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिये गये हैं। यह  21-वीं शताब्दी को 19-वीं शताब्दी में ले जाने का दौर है, जब दुनिया के मज़दूरों को कल-कारखानों में 12 घंटे-14 घंटे-16 घंटे काम करना पड़ता था। नरेंद्र मोदी हमेशा पीछे की तरफ़—अतीत की तरफ़—देखते हैं और वहीं से प्रेरणा ग्रहण करते हैं!

कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) से लड़ने की आड़ में मोदी सरकार ने असहमति के लोकतांत्रिक अधिकार पर पूरी तैयारी व सोच-विचार के साथ आक्रमण कर दिया है। वे लोग, जो भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, तौर-तरीक़ों व कार्यप्रणाली से सहमत नहीं हैं, आलोचना करते हैं, सवाल उठाते हैं, बहस करते हैं—वे सब इस सरकार के निशाने पर हैं। उनके ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की गंभीर आपराधिक धाराएं लगायी गयी हैं। जैसे, राजद्रोह क़ानून, ग़ैर-क़ानूनी गतिविधि निरोधक क़ानून (यूएपीए), राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून, आदि। कई लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है, कई को गिरफ़्तार करने की तैयारी चल रही है।

इनमें छात्र नेता व ऐक्टिविस्ट, विघटनकारी क़ानून नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के विरोध में शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन चलानेवाली/चलानेवाले नेतृत्वकारी कार्यकर्ता, मानवाधिकार कार्यकर्ता, जन आंदोलनों के नेता, डॉक्टर, वकील, पत्रकार, बुद्धिजीवी, प्रोफ़ेसर, कवि-लेखक, भूतपूर्व आईएएस अफ़सर, दिल्ली मुस्लिम-विरोधी हिंसा (फ़रवरी 2020) के दौरान पीड़ित परिवारों की सहायता करनेवाले लोग शामिल हैं। नीचे जो नाम दिये जा रहे हैं, उन पर ग़ौर कीरिये।

असम के लोकप्रिय जन नेता अखिल गोगोई महीनों से जेल में बंद हैं। जन स्वास्थ्य कार्यकर्ता डॉक्टर कफ़ील ख़ान कई महीने से जेल में हैं। सीएए-विरोधी ऐक्टिविस्ट सफ़ूरा ज़रगर, इशरत जहां, गुलफ़िशा फ़ातिमा, मीरान हैदर, शरजील इस्लाम व शिफ़ाउर रहमान जेल में बंद हैं। (गुलफ़िशा को दिल्ली की एक अदालत ने ज़मानत दे दी है।) नागरिक अधिकार ऐक्टिविस्ट उमर खालिद और छात्र ऐक्टिविस्ट कंवलप्रीत कौर को कभी भी गिरफ़्तार किया जा सकता है।

कश्मीर की फ़ोटो पत्रकार मसरत ज़हरा और कश्मीरी पत्रकार-लेखक गौहर गिलानी व पीरज़ादा आशिक़ को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन, महेंदर सिंह मनराल और धवल पटेल  पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है। वकील प्रशांत भूषण और भूतपूर्व नौकरशाह कन्नन गोपीनाथन को कभी भी गिरफ़्तार किया जा सकता है। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फ़रुल इस्लाम पर राजद्रोह क़ानून के तहत मुक़दमा दर्ज़ किया गया है। लेखक व मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा और आनंद तेलतुंबडे को भीमा-कोरेगांव मामले में पिछले 14 अप्रैल को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में नौ अन्य ऐक्टिविस्ट दो साल से जेल में हैं। इनमें कवि, प्रोफ़ेसर, ट्रेड यूनियन नेता बुद्धिजीवी शामिल हैं।

इन गिरफ़्तारियों/संभावित गिरफ़्तारियों से मोदी सरकार ने अपना राजनीतिक संदेश दे दिया है: असहमति के अधिकार की ऐसी-की-तैसी!

(लेखक वरिष्ठ कवि व राजनीतिक विश्लेषक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest