Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ख़बर भी, नज़र भी: हाकिम का फ़रमान है कि मदद को जुर्म समझा जाएगा!

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से शुक्रवार को पूछताछ की।
ख़बर भी, नज़र भी: हाकिम का फ़रमान है कि मदद को जुर्म समझा जाएगा!

चली है रस्म की कोई न मदद को आगे बढ़े....कुछ ऐसा ही हाल है आजकल हमारे देश में। सीएए-एनआरसी और किसान आंदोलन से लेकर कोरोना संकट तक। बिहार से लेकर दिल्ली तक। पप्पू यादव से लेकर श्रीनिवास बी.वी तक शासन-प्रशासन द्वारा यही उदाहरण पेश करने की कोशिश की जा रही है कि जो भी मदद को आगे आएगा, मुजरिम समझा जाएगा। जो भी हक़ की आवाज़ उठाएगा, पीड़ितों के साथ खड़ा होगा उसे पुलिस या अन्य एजेंसी की जांच, समन, रेड का सामना करना होगा। उसे थाने बुलाया जाएगा, उससे पूछताछ की जाएगी। उसे जेल में डाला जाएगा।

समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर है कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से शुक्रवार को पूछताछ की।

श्रीनिवास ने बताया, ‘‘पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुझे फोन किया और दिन में करीब पौने बारह बजे मेरे कार्यालय पहुंची। उन्होंने मुझसे पूछताछ की कि आप ये सब कैसे कर रहे हैं।’’

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पूछताछ की गयी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और अन्य सामग्रियों के वितरण में शामिल नेताओं से दिल्ली पुलिस को पूछताछ करने और अपराध के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था।

अधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों की तामील करते हुए कई लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने चार मई को पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में नेताओं द्वारा रेमडेसिविर दवा हासिल करने और इसे कोविड-19 मरीजों को वितरित करने के मामलों की पड़ताल करने और अपराध के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कदम उठाने को कहा था।

इसे पढ़ें :
बिहार: एंबुलेंस घोटाले की पोल खोलने वाले पप्पू यादव गिरफ़्तार, रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर बुलंद हो रही आवाज़

जीटीबी अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना से मौत : न मुआवज़ा, न खेद

नताशा और महावीर नरवाल: इंसाफ़ एक दूर की कौड़ी

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest