Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना युद्ध है, आप सैनिक हैं तो सरकार से सवाल पूछना आपका फ़र्ज़ है

हेल्थ रिपोर्टरों द्वारा सरकार से पूछे गए कुछ ज़रूरी सवाल
coronavirus
Image courtesy: AM News

सरकार कह रही है कि कोरोना से पूरे देश के लोगों को युद्ध लड़ना है। सरकार की बात सही है। कोरोना के खिलाफ हर व्यक्ति सैनिक की भूमिका में हैं। कोरोना की लड़ाई में एक सैनिक होने के नाते हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह कोरोना से लड़ाई में सही सरकारी सुझावों का पालन करे और सरकार से ज़रूरी सवाल पूछे। इस लिहाज़ से हेल्थ रिपोर्टरों द्वारा सरकार से पूछे गए कुछ ज़रूरी सवाल ऐसे हैं -

-  दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना टेस्टिंग की मुफ्त व्यवस्था की गयी है। तो भारत में एक टेस्ट की कीमत 4500 रुपये क्यों तय की गयी है?  यह दुनिया के ज्यादातर देशों में तय किये टेस्ट की कीमत से अधिक है। ऐसे में एक गरीब व्यक्ति क्या टेस्ट करवा पाएगा? और जब टेस्ट के जरिये ही संक्रमण को रोकने की व्यवस्था की गयी है तो इसका मतलब यह भी है कि टेस्ट न करवा पाने की स्थिति में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। तो सरकार की तरफ से प्राइवेट लैब में 4500 रुपये प्रति टेस्ट की व्यवस्था की क्यों गयी है? अगर इतनी अधिक कीमत तय की गयी है तो निश्चित है कि कम लोग टेस्टिंग करवाने जाएंगे। जैसा कि आंकड़ें बता रहे हैं अभी भारत में दस लाख की आबादी पर केवल 93 टेस्ट हो पा रहे हैं। ड्रग कंट्रोलर ऑफ़ इण्डिया के द्वारा अभी इसकी जानकरी नहीं मिल रही है कि भारत में कितने टेस्टिंग किट उत्पादित किये जा रहे हैं? कितने टेस्टिंग किट भारत के बाहर से आयात किये जा रहे हैं?  

- आने वाले समय में स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क। ग्लव्स से लेकर बॉडी कवर की बहुत अधिक जरूरत पड़ेगी। लेकिन अभी तक पता नहीं है कि कितने अधिक बॉडी कवर का उत्पादन किया जा रहा है? इन बॉडी कवर यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) से जुड़े मानक संबंधी  जाँच के लिए केवल एक केंद्रीय एजेंसी निर्धारित की गयी है। इसलिए बहुत सारे उत्पादकों की शिकायतों आ रही है कि उन्हें बॉडी कवर जल्द से बनाने की इजाजत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में क्या होना चाहिए?  पीपीई की टेस्टिंग के लिए एक से अधिक टेस्टिंग सेंटर क्यों नहीं बनने चाहिए?

- कोरोना वायरस के फैलाव को मापने के लिए सरकार सेरिलोजिकल सर्वे के अलावा और किन तरीकों को अपना रही है? इंफ्लुंएजा जैसी बीमारियों का सामुदायिक निरीक्षण कैसे किया जा रहा है?  क्या इन्हें आइसोलेट करने की कोई व्यवस्था है ?

- अभी तो कोरोना से संक्रमित सारे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर लिया जा रहा है। लेकिन आगे क्या होगा, जब मरीजों की संख्या बढ़ेगी? जब यह दबाव बनेगा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों को ज्यादा संक्रमित मरीजों से अलग रखा जाए? तब क्या घर पर आइसोलेशन के लिए कहा जाएगा? या गाँव और शहर के स्तर पर आइसलेशन सेंटर की व्यवस्था की जायेगी ? ऐसी तैयारियों की जानकारियां साझा क्यों नहीं की जा रही है?

- कई जगहों पर देखा जा रहा है कि डर की वजह से मेडिकल स्टोर से लेकर आउटपेशंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) बंद रहे हैं? क्या सरकार ने इसे लेकर किसी तरह का निर्देश दिया है? क्या सरकार ने ऐसा कोई आदेश दिया है जो यह कहे कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर बंद नहीं रहेंगे? कैंसर, डाइबिटीज, टीबी जैसी बीमारियों से परेशान लोग, जिनकी इम्युनिटी कमजोर हैं,  उन्हें आइसोलेट करने के लिए कैसे कदम उठाये जा रहे हैं?

- कई राज्यों में जरूरी टीकाकरण के काम रोक दिए गए हैं? क्या यह 21 दिनों के लॉकडाउन तक ही रुका रहेगा या आगे भी बढ़ेगा? क्या सरकार के पास कोई ऐसी योजना है जो टीकाकरण जैसी बेहद जरूरी काम के लिए विकल्प के तौर पर काम करें?

- हेल्थ वर्कर की सुरक्षा के लिए सरकार ने बीमा का एलान किया है। इस बीमा हेल्थ वर्कर को केवल मौत पर ही सुरक्षा मिल पाएगी। यह केवल तीन महीने के लिए ही है? इसलिए सवाल यह है कि तब क्या होगा जब 10 से 12 हजार रुपये महीने पर काम करनी वाली नर्स को इलाज करवाना पड़ेगा? क्या इलाज भी इस बीमा कवर में शामिल है? क्या तीन महीने के बाद कोई दुर्घटना होने पर इसका फायदा मिल पाएगा?  इस बीमा पर यह भी सवाल है कि सफाई कर्मचारी भी कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं, इनके लिए कोई सुरक्षित बीमा पॉलिसी की घोषणा क्यों नहीं की गयी?

- सबसे बड़ी बात कि वह लोग जो भूख से मरने के कगार पर पहुंच रहे हैं, जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है। उनके लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारें क्या व्यवस्था कर रही हैं?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest