Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोनोवायरस को लेकर दोषारोपण बंद हो : साइंस पत्रिका ने संपादकीय में माफ़ी मांगते हुए अपील की

'नेचर' पत्रिका ने माफ़ी मांगते हुए अपने संपादकीय में लिखा “यह दुखद होगा अगर कोरोनो वायरस को लेकर दोषारोपण किया जाता है, एशिया के नौजवानों को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय छोड़ना पड़ जाएगा, उनको अपनी शिक्षा को रोकना पड़ेगा, ख़ुद के और दूसरों के अवसरों को त्यागना पड़ेगा और अनुसंधान बंद करने होंगे। कोरोना वायरस का दोषारोपण अब बंद होने चाहिए।"
कोरोनोवायरस
प्रतीकात्मक तस्वीर

मानव इतिहास में महामारी की घटना कोई नई बात नहीं है। किसी भी महामारी के बाद राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था में बदलाव आए हैं। इसी तरह सामुदायिक दोषारोपण भी महामारी से जुड़े हुए हैं। COVID-19 महामारी भी रहस्यपूर्ण नस्लवाद और सांप्रदायिक निहितार्थ के साथ पूरी तरह दोषारोपण से मुक्त नहीं है। एक तरफ तो वैज्ञानिक, शोधकर्ता, अर्थशास्त्री और सामाजिक वैज्ञानिक इस पर काम कर रहे हैं कि महामारी को कैसे कम किया जाए और इसके बाद इसके असर से कैसे निपटा जाए वहीं दूसरी तरफ दोष मढ़ने का घृणित कार्य जारी है

यहां तक कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सूचनाओं के बारे में जानकारी देने वाले दुनिया के कई प्रमुख संगठन भी खुद को इससे नहीं बचा पाए हैं। इनमें प्रतिष्ठित पत्रिका 'नेचर' भी शामिल है। डब्ल्यूएचओ ने फ़रवरी महीने में नोवेल कोरोना वायरस के कारण होने वाली इस बीमारी को आधिकारिक रूप से COVID नाम दिया था और अब इसे पूरी दुनिया में स्वीकार कर लिया गया है। लेकिन इससे पहले कई संगठनों ने ग़लत तरीक़े से इस वायरस का नाम वुहान और चीन के साथ जोड़ दिया था।

हालांकि, 'नेचर' ने संपादकीय में अपनी ग़लती को स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है और साथ ही सभी को इस तरह का आरोप लगाने से दूर रहने की अपील की है जिससे किसी भी तरह कलंकित कर सकता है। 7 अप्रैल को प्रकाशित 'नेचर' के संपादकीय में, पत्रिका ने अपने पहले के प्रकाशन में चीन के साथ इस वायरस को जोड़ने को लेकर माफी मांगी है। संपादकीय में लिखा गया है: "ऐसा करना हमारी तरफ से की गई एक ग़लती थी, जिसके लिए हम ज़िम्मेदारी लेते हैं और माफी मांगते हैं।" संपादकीय में आगे कहा गया है- “यह दुखद होगा अगर कोरोनोवायरस को लेकर दोषारोपण किया जाता है, एशिया के नौजवानों को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय छोड़ना पड़ जाएगा, उनको अपनी शिक्षा को रोकना पड़ेगा, अपने खुद के और दूसरों के अवसरों को कम करने पड़ेंगे और अनुसंधान बंद करने होंगे– वह भी तब जब पूरी दुनिया रास्ता खोजने के लिए इस पर निर्भर है। कोरोना वायरस का दोषारोपण अब बंद होने चाहिए।"

वर्षों से वायरस से होने वाली बीमारियों को उस स्थानों, भू-भागों या क्षेत्रों से जोड़ा जाना आम बात है जहां यह पहली बार सामने आया है। हमारे सामने MERS जैसे कई उदाहरण हैं। MERS को मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कहा जाता है जो पहली बार मिडिल ईस्ट में प्रकट हुआ था। इसी तरह Zika वायरस का नाम युगांडा के वन से पड़ा। डब्ल्यूएचओ ने इस चलन को रोकने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में दिशा-निर्देश जारी किया था ताकि इस क्षेत्र और यहां के लोगों पर दोषारोपण और परिणामी नकारात्मक प्रभाव को रोका जा सके। दिशानिर्देश में शामिल संदेश यह है कि कोई भी महामारी हर किसी को जोखिम में डालता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं और उनका संबंध कहां से है।

लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बार-बार इस वायरस को चीन के साथ जोड़ा है, जबकि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के बेटे एडुआर्डो बोल्सनारो ने इसे चीन की गलती बताया। यूके सहित अन्य देशों के नेताओं ने भी इसी तरह की टिप्पणी की।

किसी देश की आलोचना करना या इस मामले के लिए, किसी भी सरकार की कोई भी नीति कुछ और होती है, लेकिन किसी भी वायरस या प्रकोप को किसी स्थान या किसी विशेष आबादी से जोड़ने के लिए जातिवादी एजेंडा को रेखांकित किया जाता है। संक्रमक रोग के विशेषज्ञ एडम कुचर्स्की ने अपनी पुस्तक 'द रूल्स ऑफ़ कॉन्टैजन' में लिखा है कि "महामारी समुदायों को कलंकित करती है, जिसके कारण हम सभी को अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि संदेह है तो सलाह लें और हमेशा सबूतों को आधार बनाएं।”

किसी भी प्रकार के नस्लीय या सांप्रदायिक भेदभाव के खिलाफ सतर्कता बरतने में असफल होने के अपने परिणाम हैं। कई एशियाई मूल के छात्र और शोधकर्ता जिनमें चीन के छात्र भी शामिल हैं और जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन के कई विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वे इस महामारी के बीच अपने वतन लौट आए हैं और कई छात्र तो जहां हैं वहीं रह गए हैं। ऐसा कहा जाता है कि इनमें से कई छात्र नस्लवाद के डर से अपने देश से वापस नहीं जा सकते हैं। कई प्रमुख विश्वविद्यालय जहां अंतरराष्ट्रीय और बड़ी संख्या में छात्र पढ़ते हैं उसे शैक्षणिक सक्रियता को बढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता है। नस्लीय भेदभाव भविष्य में इसमें बाधा बन सकता है।

इस महामारी ने इसे समझने, नियंत्रण करने और इसके बाद की घटना को कम करने में दुनिया भर के वैज्ञानिकों और अनुसंधान की सत्यनिष्ठता को प्रभावी बना दिया है। इसके विपरीत नस्लवाद, यदि जारी रहता है तो इस प्रयास को विफल कर देगा।

अंग्रेजी में लिखे गए मूल आलेख को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं

Stigma with Coronavirus Has to Be Ended: Science Journal Issues Editorial Apology and Appeal

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest