Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली चुनाव : बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह पर मतदान से पहले पैसा बांटने का आरोप

सोशल मीडिया पर मतदान से एक दिन पहले का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बेगुसराज से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक ज्वैलर की दुकान के अंदर बैठे हुए हैं, बाहर लोगों की भीड़ है जो उनके ख़िलाफ़ नारे लगा रहे हैं।
Giriraj Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान जारी हैं। इस बार के चुनावों में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर आरोप है कि उसने प्रचार के के लिए नफ़रत भरे भाषण, झूठे आरोप से लेकर भद्दी गालियाँ देने तक को अपना हथियार बनाया है।

इसी सिलसिले में बीजेपी की तरफ़ से एक और हरकत का खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर 7 फ़रवरी का एक वीडियो मतदान से एक दिन पहले वायरल हुआ है। वीडियो में बेगुसराज से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक ज्वैलर की दुकान के अंदर बैठे हुए हैं, बाहर लोगों की भीड़ है जो उनके ख़िलाफ़ नारे लगा रहे हैं। गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया गया है कि वो ज्वैलर की दुकान के अंदर बैठकर लोगों को पैसे बाँट रहे थे।

इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने भी शेयर किया है।

स्थानीय लोगों ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाया है और गिरिराज सिंह पर आरोप लगाए हैं।

दिल्ली पुलिस दुकान के अंदर पहुँच तो गई थी लेकिन अभी तक उसने गिरिराज सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest