Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बात बोलेगी : दरअसल, वे गृह युद्ध में झोंकना चाहते हैं देश को

हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर 2021 तक चली बैठक को धर्म संसद का नाम देने वाले वे सारे उन्मादी मारने-काटने की बात करने वाले, ख़ुद को स्वामी और साध्वी कहलाने वाले शख़्स दरअसल समाज को उग्र हिंदु राष्ट्र के लिए तैयार करने का तो काम कर ही रहे हैं, साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ज़हरीला ध्रुवीकरण कर रहे हैं।

देश को गृह युद्ध में धकेलने की साजिशें बहुत तेज़ हैं। इसके लिए अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ, बहुसंख्यक आबादी में नफ़रत की धार को तेज़ किया जा रहा है। भीड़ द्वारा हिंसा करने, एक इंसान को पीट-पीटकर मार डालने को जायज़ ठहराने वालों की तादाद में अब बहुतेरे धर्मावलंबी शामिल हो चुके हैं। और सबसे बड़े खतरे की बात यह कि सार्वजनिक मंचों से धर्म के नाम पर आयोजित इन जमावड़ों में मुसलमानों की हत्या करने के अह्वान, हथियारों के प्रदर्शन और अंत में हिंदू राष्ट्र को बनाने के लिए प्रतिज्ञा ली जाती है, इनका टेलिकास्ट किया जाता है और गैर-भाजपा वाले दलों में भी कोई उबाल नहीं आता। सब कुछ सोशल मीडिया पर जानबूझकर दिखाया जाता है, शेयर किया जाता है, हत्यारों और हत्या को धर्म की रक्षा के लिए पर्याय बनाने वाले अधर्मियों को समाज के नेता के तौर पर पेश किया जाता है, और तमाम राजनीतिक दलों को सांप सूघ जाता है। यह अकारण नहीं है। गैर-भाजपा दलों का नरसंहार के लिए उकसाने वालों पर पहल न लेना, प्रतिक्रिया देने में भी कोताही करना, बहुत देर बाद संभल-संभल कर जगना- बताता है कि इस नरसंहार व नफरत पर आधारित राजनीति ने कितनी पैठ बना ली है।

हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर 2021 तक चली इस बैठक को धर्म संसद का नाम देने वाले वे सारे उन्मादी मारने-काटने की बात करने वाले, खुद को स्वामी और साध्वी कहलाने वाले शख्स दरअसल समाज को उग्र हिंदु राष्ट्र के लिए तैयार करने का तो काम कर ही रहे हैं, साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जहरीला ध्रुवीकरण कर रहे हैं। इसका राजनीतिक एजेंडा साफ है- हिंदू-मुसलमान में नफरत-मार-काट मचाकर सीटों का समीकरण भाजपा के पक्ष में करना। उत्तर प्रदेश हो या उत्तराखंड—दोनों ही जगह जमीन से भाजपा के लिए माहौल अच्छा नहीं है। लोगों में नाराजगी बड़े पैमाने पर है। ऐसे में हिंदू खतरे में हैं, का जाप करके तमाम मुद्दों को पीछे ढकेलना—तात्कालिक मकसद इस तरह के जमावड़ों का है।

लेकिन यहां तैयारी तात्कालिक से ज्यादा दूरगामी लक्ष्यों की है। जिसे नफरत में सने इस तीन दिन के आयोजन में तबरीबन हर वक्ता ने दोहराया। मुसलमानों के नरसंहार का पूरा ब्लू प्रिंट लेकर ये आयोजन हुआ। हिंदुओं के शौर्य को ललकारने के लिए ऐसे-ऐसे डॉयलॉग मारे गये, जिसे सुनकर लगता ही नहीं कि हमारी सभ्यता इतना लंबा सफर तय करके यहां तक पहुंची है। हथियारों की खरीद, तलवार नहीं आधुनिक हथियारों से मारने, 100-200 लोगों द्वारा लाखों को निपटाने की बात मंच से तमाम देश के खिलाफ, संविधान के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले वक्ता ऐसे कर रहे थे, मानो आपस में ही होड़ लगी है कि कौन कितने बड़े पामाने पर हिंसा के लिए लोगों को उकसा सकता है। एक नरसंहार बेचने वालों के जमावड़े के वीडियो देखकर मानवता भी सिहर उठे।

यहां दो चीजें और ध्यान देने वाली हैं। पहली तो यह कि इस खून के प्यासे जमावड़े को पढ़ाई-लिखाई से भी खासी दिक्कत है। वह बार-बार चिल्लाते हैं कि किताब नहीं, पढ़ाई नहीं-हथियार चाहिए, युद्ध का साजो-सामान चाहिए। जीवन में बुनियादी खुशियों पर खर्चा नहीं मुसलमानों को मारने के लिए आधुनिक-महंगे वाले तौर-तरीके चाहिए। साथ ही हिंदुओं द्वारा ज्यादा बच्चे न पैदा करने पर गहरा मलाल हर उन्मादी वक्ता को था। मजे की बात है कि ये सारे के सारे घर-गृहस्थी से दूर, बच्चे पैदा करने, पालने से तो बहुत दूर—पारिवारिक जिम्मेदारियों से भगोड़े लोगों की जमात के सदस्य हैं। ये सब दूसरे के बच्चों को गृह युद्ध में ढकेलेने को आतुर हैं।

इसके साथ ही एक बात और स्पष्ट हो गई कि देश के संविधान को बदलने की जरूरत इस उन्मादी भीड़ को नहीं है। क्योंकि वह इसे मानते नहीं, और चूंकि उन्हें पता है कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वे उन्हीं का एजेंडा चला रहे हैं, लिहाजा उन्हें कोई छू नहीं सकता, चाहे वे संविधान जलाए, भगवा संविधान पेश करें, गांधी की तस्वीर पर गोली मारकर गोडसे जिंदाबाद का नारा लगायें—उन्हें सब की छूट है।

जिस तरह से आवंटित सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने से रोका जा रहा है और इसे हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री का खुला समर्थन हासिल है, जिस तरह से चर्चों पर हमले हो रहे हैं, क्रिसमस से पहले ही आयोजनों पर रोक लगाई जा रही है, रात का कर्फ्यू कर दिया गया है—उससे साफ है कि इस राज्य मशीनरी ने अपने घुटने फासीवादी ताकतों के आगे टेक दिये हैं। हिंसा को धार्मिक व राजनीतिक वैधता प्रदान करने के क्रूर दौर से भारतीय लोकतंत्र गुज़र रहा है।

(लेखिका वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest