Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मिर्ज़ापुर में किसानों की महापंचायत, टिकैत ने पूछा- एमएसपी लागू करने में हीला-हवाली क्यों कर रही सरकार?

"यूपी में किसानों का धान 800 से 1200 में बिक रहा है और सरकार एमएसपी लागू करने में हीलाहवाली क्यों कर रही है। वह अपने वादों से पीछे हट रही है। यह सरकार सिर्फ सरकार झूठ की खेती कर रही है।"
Rakesh Tikait

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के अदलहाट कस्बे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने डबल इंजन की सरकार पर बड़ा हमला बोला और विपक्ष पर भी निशाना साधा। केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा, "यूपी में किसानों का धान 800 से 1200 में बिक रहा है और सरकार एमएसपी लागू करने में हीलाहवाली क्यों कर रही है। वह अपने वादों से पीछे हट रही है। यह सरकार सिर्फ सरकार झूठ की खेती कर रही है। झूठ बोलने के सिवा इस सरकार के पास कुछ भी नहीं है। यही वजह है कि वादा करने के बावजूद किसानों की समस्याएं जस की तस हैं। अनाज की खरीद के लिए एमएसपी लागू करने के मामले में सरकार हीला-हवाली कर रही है। दिल्ली में प्रदर्शन स्थगन के एक बरस होने पर 26 नवंबर को देश की सभी राजधानियों में राज्यपालों को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई जाएगी।"

किसान महापंचायत में मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, श्रावस्ती व गोरखपुर आदि जनपदों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करने के लिए भाकियू नेता राकेश टिकैत ट्रैक्टर पर सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे। किसानों नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

अदलहाट के आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन की ओर से आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में पराली जलाए जाने का मामला उठाते हुए राकेश टिकैत ने कहा, "बगैर पराली धान कैसे पैदा होगी, यह साइंटिस्ट बताएं? इस समस्या का निदान किसानों को नहीं, सरकार और वैज्ञानिकों को ढूंढना होगा। किसानों को प्रताड़ित करने से यह मुश्किल दूर होने वाली नहीं है।" विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में अगर विपक्ष होता तो किसानों की दुर्गति नहीं होती। वह तो कहीं दिख ही नहीं रहा है।

किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, "26 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन लखनऊ में सरकार का घेराव करेगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के किसान भाग लेंगे।" वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थापित टोल प्लाजा का मुद्दा उठाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अगर 26 नवंबर तक इसे नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। टिकैत ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग उठाई और कहा, "ट्यूबेल के ऊपर मीटर लगाकर मुफ्त बिजली कहां दी जा रही है? यह इंजीनियरिंग हमें भी बताई जाए।"

बाद में मीडिया से बात करते हुए साल 2024 के चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "हम कोई ज्योतिषि नहीं है। आंदोलन से विपक्ष को फायदा मिलने के सवाल पर कहा जिसको जो मिलना है मिले। कहां है विपक्ष, विपक्ष तो ढूंढे नहीं मिल रहा है? "

किसान महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह, प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, अन्नदाता मंच के संयोजक रमेश सिंह, पंकज सिंह, महेश सिंह, जीउत राम सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सिंह और संचालन धर्मेंद्र सिंह व वीरेंद्र सिंह ने किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest