Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग़रीबी और बेबसी की भेंट चढ़ गई पांच ज़िंदगियां

शुक्रवार की शाम तेज़ बारिश के साथ उफनाए पहाड़ी नाले में मां-बेटी समेत छह मज़दूर बह गए।
Death

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो वक्त की रोटी की तलाश में लकड़ी बीनने जंगल गए रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के गढ़वान गांव निवासी पांच मजदूरों की जिंदगी बारिश की भेंट चढ़ गई।

शुक्रवार की शाम तेज बारिश के साथ उफनाए पहाड़ी नाले में मां-बेटी समेत छह मजदूर बह गए। इसमें पांच के शव शनिवार की दोपहर तक बरामद हो गए थे। एक अन्य लापता महिला की तलाश देर शाम तक जारी रही। मौके पर एएसपी कालू सिंह, सीओ डॉ. चारू द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी जमे रहे।

गढ़वान गांव से पूरब दिशा की ओर पैना पानी नाले के पास लड़की बीनने के लिए आठ लोग गए थे। शाम करीब चार बजे ओला पड़ना शुरू हुआ। उससे बचने के लिए सभी लोग नाले में पत्थर की आड़ में छिप गए। इस बीच पहाड़ के ऊपरी हिस्से से तेज बारिश का पानी आ गया और सभी लोग बहने लगे। इसमें गढ़वान गांव निवासी रमेश (45) और मंगरू (35) ने पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाई।

सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की। पहाड़ के नीचे चकरिया चौकी क्षेत्र से रीना (40) पत्नी रमेश अगरिया, राजमति (11) पुत्री रमेश व रमेश का भांजा विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल निवासी खरहरा थाना जुगैल, राजकुमारी (35) पत्नी विनोद अगरिया व हीरावती (30) पत्नी विश्वास अगरिया निवासी चकरिया का शव बरामद हुआ। वही रमेश की मां संतरा (60) पत्नी अमरनाथ अगरिया का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सभी बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest