म्यांमार ,महबूबा पर बड़ा दिल दिखाओ बीजेपी सरकार !
कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री को भारत सरकार ने पासपोर्ट जारी करने से मना कर दिया है। अभिसार शर्मा बता रहे हैं के ये भारत की कश्मीर नीति के लिए ठीक नहीं है । यही नहीं म्यांमार से आने वाले शरणार्थियों की मदद न करने का मणिपुर सरकार का एक संवेदनहीन फरमान सामने आया है जिसे उसने बाद में वापस ले लिए। म्यांमार में दो दिन पहले ही सेना दिवस पर सरकारी गोलीबारी में दर्जनों बच्चे और नागरिक मारे गए थे। ऐसे में अभिसार सवाल उठा रहे हैं के वो जाएं तो कहाँ जाएं ?
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।