Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लखनऊ का घंटाघर : प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा लेकिन हौसले बुलंद  

लखनऊ में संशोधित नागरिकता क़ानून के खिलाफ धरना दे रहे एक प्रदर्शनकारी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और 21 के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। ज़िला प्रशासन द्वारा नागरिक समाज से जुड़े 10 लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें घंटा घर जाने से मना किया गया है।
UP Ghanta ghar protest

लखनऊ में “घंटाघर चलो अभियान” में शामिल होने आये लोगों पर पुलिस ने रविवार की शाम से कार्रवाई शुरू कर दी।बहुजन मुस्लिम महासभा के उपाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर को पुलिस ने प्रदर्शनस्थल से गिरफ़्तार कर लिया। एक कंप्यूटर संचालक मोहम्मद ताहिर पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि 19 दिसंबर 2019 को संशोधित नागरिकता क़ानून के प्रदर्शन दौरान हुई हिंसा में वह शामिल थे। पुलिस का कहना है कि मोहम्मद ताहिर घंटाघर पर हो रहे प्रदर्शन में स्वयं भी शामिल होते हैं और दूसरों को भी धरने में जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

इसके अलावा पुलिस द्वारा 21 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें ज़्यादातर महिलाएँ हैं।पुलिस द्वारा नासरीन जावेद, उज़्मा परवीन, शबीह फ़ात्मा, अब्दुल्लाह, स्वैव (रिहाई मंच ), नाहिद अक़ील, रुखसाना ज़िया, हाजरा, इरम, नताशा, सय्यद ज़रीन, सना, अकरम नक़वी, अल हुदा, दानिश हलीम, पी ०सी ० कुरील , फहीम सिद्दीक़ी, मुर्तुज़ा अली , मोहम्मद एहतेशाम , मोहम्मद अकरम और सदफ़ जाफ़र हैं ।बता दें कि इनमें से कई पर पहले से भी प्रदर्शन करने के लिए मुक़दमे दर्ज हैं और सदफ़ जाफ़र ज़मानत पर रिहा हुई हैं।

हालाँकि मुक़दमें दर्ज होने के बाद भी प्रदर्शनकारियों के हौसले में कोई कमी नहीं आई है। धरना जारी रखे जाने की बात कही जा रही है।ज़मानत पर रिहा हुई सदफ़ जाफ़र कहती हैं कि जब तक नया नगरिकता क़ानून वापिस नहीं होगा तब तक धरना ख़त्म नहीं होगा। उन्होंने कहा “संविधान के दायरे में रहते हुए धरना जारी रहेगा, पुलिस चाहे तो अपनी संतुष्टि के लिए कितने भी निर्दोषो के ख़िलाफ़ मुक़दमे क्यों न दर्ज कर लें”
IMG_5418.jpg
राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन  कुरील कहते हैं कि वह संविधान को बचाने के लिए जेल जाने को तैयार हैं।उन्होंने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस मनुवाद की ग़ुलाम हो गई है और इस लिए बहुजन समाज और अल्पसंख्यक समाज को निशाना बना रही है। कुरील ने आगे कहा वह नागरिकता संशोधन क़ानून से इस लिए जुड़े हैं क्योंकि इस क़ानून से देश में समानता ख़त्म होगी और ग़ैर-बराबरी का समाज जन्म लेगा।

पुलिस द्वारा नागरिक समाज से जुड़े लोगों और धर्मगुरुओं को नोटिस देकर घंटाघर पर नहीं जाने कि हिदायत दी जा रही है। रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब के अलावा मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित संदीप पाण्डे, आईपीएस दारापुरी (रिटाइर्ड), लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व उपकुलपति प्रो० रूप रेखा वर्मा,  मौलाना सैफ़ अब्बास और मौलाना कल्बे सिब्तैन “नूरी” को नोटिस मिले हैं।मौलाना सैफ़ अब्बास घर पर नहीं थे तो पुलिस उनके दरवाज़े पर नोटिस चस्पा कर चली गयी।  
IMG_5399.jpg
लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व उपकुलपति प्रोफ़ेसर रूप रेखा वर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह सात बजे पुलिस उनके घर आयी और नोटिस थमा दिया कि वह घंटा घर न जाए। थोड़ी देर बाद क़रीब 7:45 पर अलीगंज पुलिस उन के घर पहुँची और उनकी निजी जानकारी माँगी। पुलिस ने प्रोफ़ेसर रूप रेखा वर्मा से एसएचओ कि बात कराई जिन्होंने उनको धरनास्थल पर नहीं जाने कि हिदायत दी।

रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब के अनुसार उनके घर आधी रात में पुलिस नोटिस ले कर पहुँची थी। उच्च  रक्तचाप के मरीज़ रिहाई मंच मोहम्मद शोएब कहते हैं रात भर पुलिस ने उनको सोने नहीं दिया और दबाव बनाती रही कि वह प्रदर्शन में शामिल होने नहीं जाया करें। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शोएब हाल में ही जेल से रिहा हुए हैं और उनको 20 दिसंबर 2019 को नगरिकता संशोधन क़ानून का विरोध करने के लिए जेल भेज दिया गया था।
IMG_5431.jpg
इसके अलावा घंटाघर पर धरने में आ रहे प्रदर्शनकारियों कि गाड़ियों के पुलिस द्वारा चालान किए जा रहे हैं।पुलिस के अनुसार इन गाड़ियों कि वजह से यातायात में बाधा उत्पन हो रही है।

उधर कानपुर में भी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बर्बरता के बाद तनाव का महौल बना हुआ है। पुलिस द्वारा मंगलवार सुबह तीन बजे महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद बड़ी संख्या में महिलाएँ सड़क पर प्रदर्शन कर रही हैं। अजमेरी चौराहे से मोहम्मद अली शाह पार्क (चमनगंज) तक की सड़क पर सिर्फ़ महिलाएँ हैं। पुलिस के आग्रह के बाद भी वह अब पार्क में वापिस नहीं जा रही हैं। महिलाओं का कहना की पुलिस ने पार्क में चल रहे हमारे शांतिपूर्ण धरने पर लाठीचार्ज किया। इसलिए अब हम सड़क पर प्रदर्शन करेंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest