Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गोवा चुनाव: विधायकों पर दल-बदल न करने का दबाव बना रही जनता, पार्टियां भी दिला रहीं शपथ

पिछले विधानसभा चुनाव में 17 सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी। जबकि भाजपा ने 13 सीटें जीतकर भी सरकार बना ली थी। अंत तक आते-आते कांग्रेस के 12 विधायक भाजपा में ही शामिल हो गये। इस बार भी नेताओं का सभी पार्टियों में आवागमन जारी है।
Goa election

गोवा में दल बदल एक बड़ा मुद्दा है। विधायक रातों-रात एक पार्टी से दूसरी पार्टी में चले जाते हैं और वोटर ठगे से देखते रह जाते हैं। प्रत्याशियों को इस बात का भी गुमान रहता है कि वोटर पार्टी को नहीं उम्मीदवार को वोट करेंगे। इस दल-बदल और आया राम गया राम के चलते, चुनाव का पूरा जनादेश बदल जाता है। आपको याद होगा कि पिछले विधानसभा चुनाव में 17 सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी। जबकि भाजपा 13 सीटें जीतकर भी सरकार बना गई थी। अंत तक आते-आते कांग्रेस के 12 विधायक भाजपा में ही शामिल हो गये। इस बार भी सभी पार्टियों में आवागमन जारी है। इस आवागमन को सिर्फ चुनाव से पहले तक ही सीमित करके ना देखें, बल्कि चुनाव के बाद भी इसकी संपूर्ण संभावनाएं हैं। इस बात को गोवा की जनता अच्छे से जानती है। यही वजह है कि इस बार तमाम पार्टियों और प्रत्याशियों पर ये दबाव बन रहा है कि वो जनता को कैसे यकीन दिलाएं कि वो दल-बदल नहीं करेंगे।

गोवा के मतदाताओं में भाजपा के खिलाफ एक लहर साफ देखी जा सकती है। लेकिन लोगों में एक ये आशंका भी है कि कहीं जिस प्रत्याशी को हम वोट देंगे कहीं वो बाद में भाजपा में तो शामिल नहीं हो जाएगा। क्योंकि पिछले चुनाव में लोग ये अनुभव कर चुके हैं। ऐसे में तमाम विपक्षी दल लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो चुनाव जीतने के बाद दल-बदल नहीं करेंगे।

आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों ने जारी किया शपथ पत्र

कल अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए गोवा में थे। इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस की। उनकी उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने एफिडेविट पर हस्ताक्षर किए हैं कि वो दल बदल नहीं करेंगे। उन्होंने शपथ ली कि वो मतदाताओं के प्रति इमानदार रहेंगे और जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे। आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी इन शपथ-पत्रों की प्रतियां अपने डोर टू डोर कंपेन में हर घर में वितरित करेंगे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर हमारा प्रत्याशी दल बदल करता है तो मतदाता उनके खिलाफ कोर्ट में केस कर सकते हैं। 

गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी ने मंदिर में ली शपथ, नहीं करेंगे दल-बदल

31 जनवरी को गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी के प्रत्याशियों ने मापसा के बोधगेश्वर मंदिर में शपथ ली कि वो चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल नहीं होंगे। गौरतलब है कि गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी का कांग्रेस का साथ गठबंधन है। गोवा में कांग्रेस 37 और गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में गोवा फ़ॉर्वर्ड की तीन सीटों आईं थीं और गोवा फ़ॉर्वर्ड पार्टी नें भाजपा को समर्थन कर दिया था।

कांग्रेस दल-बदल पर सख़्त

गोवा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी दल-बदल के खिलाफ शपथ ले चुके हैं कि वो गोवा की जनता और पार्टी के प्रति ईमानदार रहेंगे। कांग्रेस के प्रत्याशियों ने महालक्ष्मी मंदिर, हम्ज़ा शाह दरगाह और बांबोलिम क्रोस चर्च में पार्टी और जनता के प्रति वफादारी की शपथ ली। गौरतलब है कि दल बदल का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस ही को ही उठाना पड़ा था। इससे कांग्रेस की छवि पर भी बहुत गलत प्रभाव पड़ा था। इस बार कांग्रेस इस पर काफी सख़्त दिखाई पड़ रही है।

साउथ गोवा में एक चुनावी सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आत्मालोचना करते हुए कहा कि पार्टी छोड़ने वालों को टिकट देना कांग्रेस का एक शर्मनाक चैप्टर था। इसे रिपीट नहीं होने दिया जाएगा।

क्या है इसके मायने?

पार्टियों पर इस तरह का दबाव बनने का मतलब है कि ये पार्टियां जनता को विश्वास दिलाना चाहती हैं कि उनके प्रत्याशी भाजपा में शामिल नहीं होंगे। ये स्पष्ट तौर पर संकेत है कि जनता में भाजपा के खिलाफ लहर है। क्योंकि ऐसा माना जाने लगा है कि चुनाव में जीत चाहे किसी की भी हो सरकार भाजपा की ही बनेगी। पिछली बार गोवा की जनता ये देख चुकी है। भाजपा के खिलाफ स्पष्ट जनादेश के बावजूद भी भाजपा ने विधायकों के साथ डील की और सरकार बना ली। सभी जानते हैं कि विधायकों का ये दल बदल किसी सिद्धांत के लिए नहीं था बल्कि निहित स्वार्थों के आधार पर था। कायदे से भाजपा को बताना चाहिये कि विधायकों के साथ क्या डील थीपद का प्रलोभन, प्रोपर्टी, पैसा, फाइल खुलना या बंद होना, क्या किया गया थालेकिन इस चुनाव में सब पार्टियां इस मामले पर सख्त दिखाई दे रही हैं और शपथ-पत्र जारी कर रही हैं। लेकिन क्या भाजपा शपथ-पत्र जारी करेगी कि वो विधायकों की खरीद-फरोख्त नही करेगी।?

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार है।)

ये भी पढ़ेंगोवा चुनावः डेढ़ महीने में एक चौथाई विधायकों का इस्तीफ़ा

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest