Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुजरात चुनाव: पहले चरण में 59.24 प्रतिशत मतदान, सबसे ज़्यादा तापी में पड़े वोट

पहले चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं, जिसके बाद 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
voting
फ़ोटो साभार: ECI

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं, चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 59.24 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान तापी ज़िले में हुआ, यहां 72.32 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि सबसे कम मतदान अमरेली में दर्ज किया गया, यहां 52.73 प्रतिशत वोट पड़े। आपको बता दें कि इस चरण में 19 ज़िलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान किए गए, और 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।

किस ज़िले की किस सीट पर कितने वोट पड़े?

अमरेली- 52.73%

अमरेली(47.89%) , धारी(43.30%) , राजुला(63.30%), लाठी(57.14%), सावरकुंडला(51.11%)

भरूच- 63.08%

अंकलेश्वर(59.43%), जंबुसर(61.83%), झगडीया(70.65%), भरूच(54.35), वागरा(63.10%)

भावनगर- 57.81%

गारियाधार(59.30%), तलाजा(55.01%), पालीताणा(56.43%), भावनगर ग्रामीण(60.45%), भावनगर पश्चिम(54.56%), भावनगर पूर्व(56.08%), महुवा(61.96%)

बोटाद- 57.15%

गढडा(50.92%), बोटाद(62.80%)

डांग- 64.84%

डांग(64.84%)

देवभूमि द्वारका- 59.11%

खंबालिया(60.29%), ध्वारका(57.90%)

गिर सोमनाथ- 60.46%

उना(57.42%), कोडीनार(57.32%), तलाला(60.24%), सोमनाथ(66.56%)

जामनगर- 53.98%

कालावड(53.58%), जामजोधपुर(61.73%), जामनगर उत्तर(55.96%), जामनगर ग्रामीण(53.83%), जामनगर दक्षिण(44.63%)

जूनागढ़- 56.95%

केशोद(61.61%), जूनागढ़(58.20%), मांगरोल(55.55%), माणावदर(59.34%), विसावदर(50.10%)

कच्छ- 54.91%

अंजार(64.13%), अबडासा(62%), गांधीधाम(39.89%), भुज(59.20%), मांडवी(52.55%), रापर(54.11)

मोरबी- 61.96%

टंकारा(64.23%), मोरबी(67%), वांकानेर(54.81%)

नर्मदा- 68.09%

डेडीयापाडा(71.20%), नांदोद(65.14%)

नवसारी- 65.91%

गणदेवी(66.24%), जलालपोर(63.87%), नवसारी(61.81%), वासंदा(70.62%)

पोरबंदर- 53.84%

कुतियाणा(45.30%), पोरबंदर(58.54%)

राजकोट- 57.48%

गोंडल(54.95%), जसदण(59.18%), जेतपुर(63.22%), धोराजी(55.42%), राजकोट ग्रामीण(61.42%), राजकोट दक्षिण(53.50), राजकोट पश्चिम(55.50%), राजकोट पूर्व(55.47%)

सूरत- 57.83%

उधना(55.69%), ओलपाड(59.04%), कतारगाम(52.55%), कामरेज(60%), कारंज(49.53%), चोर्यासी(54.40%), बारडोली(60.21%), मजुरा(55.39%), महुवा(71.36%), मांगरोल(60%), मांडवी(64.25), लींबायत(51.35%), वराछा रोड(55.63%), सूरत उत्तर(55.32%), सूरत पश्चिम(60.04%), सूरत पूर्व(62.90%)

सुरेंद्र नगर- 60.71%

चोटीला(62.67%), दसाडा(59.55%), ध्रांग्रध्रा(66.77%), लीबंडी(61.25%), वढवाण(53.28%)

तापी- 72.32%

नीझर(77.87%), व्यारा(65.29%)

वलसाड- 65.24%

उमरगाम(61.75%), कपराडा(75.17%), धरमपुर(64.77%), पारडी(63.35%), वलसाड(61.31%)

गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग शुरुआत से ही धीमी रही, जिसने 12 बजे के बाद कुछ रफ्तार पकड़ी, लेकिन, अनुमान के अनुसार मतदान का प्रतिशत कम ही रहा।

788 उम्मीदवार मैदान में

राज्य के 19 जिलों में आने वाली इन सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले फेज में दो करोड़ से ज्यादा वोटर्स को अपने मत का इस्तेमाल करना था। पहले फेज की कुल 89 सीटों में से भाजपा के पास सबसे ज्यादा 58, कांग्रेस के पास 26 और बीटीपी  के पास 2, एनसीपी के पास एक सीट है।

वैसे तो पहले चरण के चुनाव शांति से निपट गए, हालांकि कुछ छिटपुट घटनाएं भी देखने को मिली।

मतदान का बहिष्कार

नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा के समोत गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। गांव के लोग जमीन अपने नाम नहीं होने से परेशान हैं।

भरूच जिले की झघडिया विधानसभा में आने वाले केसर गांव के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में चुनाव का बहिष्कार किया। नेताओं-अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद भी एक भी वोट नहीं पड़ा।

भाजपा उम्मीदवार घायल

नवसारी जिले के वासंदा में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसमें वासंदा के भाजपा  कैंडिडेट पीयूष पटेल जख्मी हो गए।

‘आप’ ने लगाए में धीमी वोटिंग के आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने कहा कि कतारगाम में जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। इटालिया ने कहा कि पूरे प्रदेश मे औसत 3.5% मतदान हुआ है, लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 प्रतिशत ही हो पाया है।

100 वर्षीय बुजुर्ग ने भी किया मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने उमरगाम में अपना वोट डाला है।image

गुजरात के मिनी अफ्रीका कहने जाने वाले जम्बूर गांव में पहली बार लोग वोट डाले गए। यहां उनके लिए स्पेशल ट्राइबल बूथ बनाया गया था।image

साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले कांग्रेस प्रत्याशी

अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले। उन्होंने ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध जताया।

पहले फेज की सात सीटों पर ‘आप’ का असर

पहले फेज की कुल 89 सीटों में से छह से सात सीटें ऐसी हैं, जहां केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ का असर है। इनमें से छह सीटें सूरत जिले की हैं। वहीं, एक सीट द्वारका जिले में है। द्वारका की खंभालिया सीट से ‘आप’ के मुख्यमंत्री कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी के अलावा बाकी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर देखी जा रही है। इसमें पिछली बार भाजपा ने ज्यादा सीटें हासिल की थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest