Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरियाणा शिक्षक एक दिन का वेतन कोरोना राहत कोष में दें :शिक्षक संघ

अध्यापक संघ इन विकट परिस्थितियों में आम जनता,शासन व प्रशासन के साथ है।सभी से अपील करता है कि अपना बचाव करते हुए दूसरो को जागरूक करता रहें। आईसोलेशन ही वर्तमान में दवा और दुआ है।
हरियाणा शिक्षक

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 562 हो गए जबकि मृतकों में एक व्यक्ति के वायरस से संक्रमित नहीं होने का पता चलने के बाद मरने वालों की संशोधित संख्या कम होकर नौ हो गई। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि एक दिन का वेतन इस कोष में जरूर दे। अगर सरकार अपने स्तर पर वेतन से कटौती कर लेती है तब भी स्वागत करें।

बता दे 24 तारीख को संघ ने राज्य कार्यकारिणी में यह निर्णय किया। इसके लिए फोन के जरिए शिक्षकों से संपर्क किया गया था। मिडिया को जानकारी देते हुए राज्य प्रधान सी एन भारती,महासचिव जगरोशन,वजीर सिंह,सतबीर गोयत,प्रभु सिंह,कोषाध्यक्ष राजेंद्र बाटू,कृष्ण नैन,धर्मेंद्र ढा़डा, ने बताया कि निश्नदेह परिस्थितियां भंयकर हैं। संघ ने कहा कि सरकारो की ग्लोबलाइजेशन, नव उदारीकरण व प्राईवेटाईजैशन की नीतियों ने इन्हे ओर भंयकर बना दिया हैं।

अध्यापक संघ ने जनता कर्फ्यू के दौरान बिना सुरक्षा किट या आधी अधूरी किट के साथ सफाई-बिजली -पानी -डाक्टर- नर्स- पैरामेडिकल स्टाफ-पुलिस आदि का विपरीत परिस्थितियों में जान जोखिम में डालकर काम करने पर आभार व्यक्त किया । इसके साथ ही माध्यमिक निदेशक के बिना किसी योजना व तैयारी के जिद पूर्वक बिना सुरक्षा किट के मात्र 1-1गिलास गेंहू चावल के लिए जारी तुगलकी फरमान की निंदा करता है।

इसे भी पढ़े: हरियाणा : शिक्षकों को घर-घर जाकर राशन बांटने का आदेश, शिक्षकों ने आदेश को बेतुका बताया

अध्यापक संघ ने यह भी कहा कि हम निरंतरता में इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों, शिक्षामंत्री व मीडिया के माध्यम से उठा रहे हैं। लेकिन सरकार अतिसंवेदनहीनता के साथ कोरोना के वाहक व सस्ती लोकप्रियता की जिद पकडे़ हुए है। अभी तक कोई भी सुरक्षा किट, राशन व राशि बढा़ने की घोषणा नहीं कर रहे हैं। इसके वाबजूद जिन अध्यापकों ने विपरीत परिस्थितियों में रिस्क उठाकर राशन बांट दिया है, उनका अध्यापक संघ आभार व्यक्त करता है।

जो स्कूल बडी़ संख्या में घरों की पहचान न होने ढा़णियो या दूसरे गावो से बच्चे होने,सुरक्षा किट न होने,टीचरो का एनिवेयर के कारण स्कूलो से बहुत दूर का होने व लाकडाऊन आदि कारणो से नहीं बांट पाए उनको सरकार सुरक्षा किट उपलब्ध करवाए या उन बच्चों  के खातों में ज्यादा राशि पंचकूला हेडक्वार्टर से सीधे डाले।

अध्यापक संघ ने इसके साथ ही एक अध्यापक द्वारा तर्कसंगत व जायज विरोध पर सस्पेंशन का भी विरोध किया।शासन व प्रशासन का काम जायज समस्या हल करने का होता है,जनता को भड़काने  का नहीं।

इसके साथ ही अंत में अध्यापक संघ इन विकट परिस्थितियों में आम जनता,शासन व प्रशासन के साथ है। सभी से अपील करता है कि अपना बचाव करते हुए दूसरो को जागरूक करते रहें।आईसोलेशन ही वर्तमान में दवा व दुआ हैं।

इसे भी पढ़े: हरियाणा : कोरोनावायरस के कारण शिक्षकों ने अपना प्रदर्शन टाला 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest