Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसान परेड : ज़्यादातर तय रास्तों पर शांति से निकली ट्रैक्टर परेड, कुछ जगह पुलिस और किसानों के बीच टकराव

देश और दिल्ली आज किसान आंदोलन का नया रंग देख रही है। जिसमें जोश भी है तो रोष भी।  जज़्बा है तो गुस्सा भी। जज़्बा आंदोलन का, तो गुस्सा अपनी उपेक्षा का।

72वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर 2 महीने से आंदोलन कर रहे किसान कई दिशाओं से ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली की तरफ़ बढ़ते हुए किसान शांतिपूर्वक तरीक़े से पहले से तय रास्तों पर चल रहे हैं। वहीं दिल्ली के अंदर कुछ जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प होने की ख़बरें सामने आ रही हैं।

Live blog

किसान पहुँचे आईटीओ

एनडीटीवी की ख़बर एक अनुसार, किसानों का एक जत्था बैरिकेड तोड़ कर मध्य दिल्ली के आईटीओ पर पहुँच गया है। ख़बर के अनुसार, किसानों ने एक बस पर भी क़ब्ज़ा कर लिया है। इसी दौरान किसानों के एक गुट पर पुलिस ने दिलशाद गार्डन में लाठीचार्ज किया है।

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर लाठीचार्ज और आँसू गैस से हमले

किसानों के एक गुट ने ग़ाज़ीपुर बॉर्डर के पास एक चौक पर लगे पुलिस बैरिकेड को तोड़ कर अक्षरधाम मंदिर की ओर बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और आँसू गैस से किसानों पर हमले किए हैं।

रास्ता रोकने के लिए एक डीटीसी बस खड़ी की गई थी। बड़ी संख्या में युवाओं ने अक्षरधाम मंदिर की तरफ़ बढ़ने के लिए रास्ता बनाने के लिए बस को हटाया। जब वो चौक तक पहुंचे तो पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका, लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं थे, और वह बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़े।

मामला आगे बढ़ा तो भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत वहाँ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। वह दिल्ली पुलिस के अफ़सर सुकान्त वल्लभ पर भी हमलावर हुए क्योंकि पुलिस ने पहले से निश्चित रास्तों पर भी बैरिकेडिंग की हुई है।
 

टिकरी बॉर्डर पर मार्च जारी, किसानों ने टिकरी कलाँ पार किया; किसान बोले, "यह दिल्ली पर हमारी चढ़ाई है!"

किसान परेड के बीच टिकरी बॉर्डर का हाल बता रही हैं हमारी संवाददाता सुमेधा पाल

टिकरी के प्रदर्शनकारी किसानों ने उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन पार किया

टिकरी बॉर्डर पर, पुलिस के आँसू गैस के गोलों का सामना करते हुए किसानों ने दिल्ली की तरफ़ अपना मार्च जारी रखा हुआ है। इस समय, किसानों ने उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन पार कर दिया है।

image

image

image

 

सिंघू बॉर्डर से निकली किसानों की परेड ISBT की ओर बढ़ती हुई।

सिकरी में लाठीचार्ज

सिकरी में हरियाणा पुलिस ने पलवल से आ रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया है। 40-50 लोगों को चोटें आई हैं, जबकि पुलिस ने कई ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचाया है। किसानों को आगे बढ़ने की इजाज़त नहीं दी जा रही है। किसान अब सिकरी, बल्लभगढ़ में धरने पर बैठे हैं।

मादीपुर मेट्रो पर रुके हैं किसान

टिकरी बॉर्डर से चले किसानों ने फ़िलहाल दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन के स्टेशन मादीपुर पर रुकने का फ़ैसला किया है। किसानों का कहना है कि वह पीछे रह गए किसानों के आने का इंतज़ार कर रहे हैं।

image

शाहजहाँपुर बॉर्डर : हज़ारों किसान तय रूट पर शाहजहाँपुर से रैली कर रहे हैं। किसानों ने बावल पार कर लिया है।

शाहजहाँपुर बॉर्डर

image

बड़वानी मध्य प्रदेश में नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले किसानों की रैली

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी ज़िले के किसानों ने नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले बैलगाड़ियों पर 16 किलोमीटर लंबी रैली निकाली, जो ज़िले की कृषि उपज मंडी से अंजड़ तक गई।

तीनों कृषि क़ानूनों को ख़ारिज करने और दिल्ली की ट्रैक्टर परेड को समर्थन देने की मांग करते हुए सैंकड़ों किसानों ने रैली में भाग लिया है।

बड़वानी ज़िले नर्मदा नदी के किनारे पर बसा हुआ है, इस कृषि संपन्न ज़िले में मकई, कपास और धान मुख्य फ़सलें हैं।

image

किसान परेड की झलकियां

सिंघु बॉर्डर

image

image

दिल्ली के कुछ इलाक़ों में इंटरनेट बंद : रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने आज 26 जनवरी 2021 को 12 बजे से रात 11:59 बजे तक सिंघू बॉर्डर, ग़ाज़ीपुर बोर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई में इंटरनेट बंद कर दिया है।

मध्य प्रदेश के रीवा और सतना में भी विशाल ट्रैक्टर परेड

मध्य प्रदेश के रीवा और सतना ज़िले में किसानों ने विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। रीवा में किसान क़रीब 11 बजे ट्रैक्टर ले कर सड़कों पर आए और कृषि मंडी से एसएफ़ चौक तक तिरंगा फहराते हुए रैली की। किसानों के पास प्रशासन की मंज़ूरी नहीं थी।

सतना के रामपुर बघेलां में किसानों ने राष्ट्रीय किसान महासंघ के बैनर तले रैली निकाली।

महासंघ के सुभाष पांडे ने कहा कि मध्य प्रदेश के विंध्या क्षेत्र में भी किसान बड़ी संख्या में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ और ट्रैक्टर रैली के समर्थन में जमा हुए हैं 

 

बिहार में ट्रैक्टर परेड और धरने किए गए

पटना : 26 जनवरी को पूरे बिहार में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में और तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने की मांग के साथ किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली और धरने किए। राजधानी पटना में, फुलवारी शरीफ़ में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया(माले) के विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में पटना के एम्स से किटकोहड़ा ब्रिज तक रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में दुपहिये और चार पहिये वाहनों, ऑटो वालों ने भी किसानों का समर्थन किया।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest