Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इबेरो-अमेरिकी सम्मेलन में कोविड-19 टीकों तक बराबर पहुँच की बात रखी गई

हेड ऑफ़ स्टेट और सरकार की 27वीं इबेरो-अमेरिकी बैठक में महामारी की वजह से पैदा हुए आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य मसलों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इबेरो-अमेरिकी सम्मेलन में कोविड-19 टीकों तक बराबर पहुँच की बात रखी गई

राज्य और सरकार के प्रमुखों का 27वां इबेरो-अमेरिकन शिखर सम्मेलन 21 अप्रैल को अंडोरा में अर्ध-आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया था। मुठभेड़ मूल रूप से नवंबर 2020 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

यह बैठक महामारी से उत्पन्न आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए आम प्रतिक्रियाओं को तैयार करने पर केंद्रित थी।

सम्मेलन के दौरान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस एर्स ने कोविड-19 टीकों के असमान वितरण, अमीर देशों द्वारा उनके विमुद्रीकरण की आलोचना की और सभी राष्ट्रों को एक गैर-टीके के लिए सार्वभौमिक, न्यायसंगत और निष्पक्ष पहुंच की वकालत की। नेताओं ने इन कठिन समयों में इस क्षेत्र में कम और मध्यम आय वाले देशों के लिए तेजी से और लचीले अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण के साथ-साथ ऋण राहत का आह्वान किया।

इसके अतिरिक्त, बोलिवियाई राष्ट्रपति एर्स ने महामारी के समय में मानवीय आधार पर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर पुनर्विचार करने का आह्वान किया। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति फर्नांडीज ने आर्थिक सुधार में बहुपक्षवाद और एकीकरण को मजबूत करने और बहिष्करण के बिना प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान को गहरा करने का आह्वान किया।

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डिआज-कैनल ने राष्ट्र और उसके लोगों के विकास पर क्यूबा के खिलाफ अमेरिका द्वारा लगाए गए वाणिज्यिक, आर्थिक और वित्तीय नाकेबंदी के प्रभावों की निंदा की। राज्य के मुखिया ने असमानताओं और वर्तमान विश्व आर्थिक संकट के बीच एक एकजुट इबेरो-अमेरिका का आह्वान किया, और सभी के सतत विकास के लिए मानव जाति के साथ अपने वैज्ञानिक और नवाचार अनुभवों को साझा करने की क्यूबा की इच्छा को दोहराया।

वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेली रॉड्रिग्ज ने भी क्यूबा, ​​निकारागुआ और वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका द्वारा लगाए गए एकतरफा जबरदस्ती के उपायों को खारिज कर दिया।

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने डब्ल्यूएचओ को मजबूत करने और भविष्य की महामारियों का सामना करने और उससे उबरने के लिए सहयोग और प्रतिबद्धता को मजबूत करने का आह्वान किया।

ऑर्गेनो-अमेरिकी राज्यों का संगठन (OEI) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो कैटलन एंडोरा के अलावा लैटिन अमेरिका और यूरोप के 22 स्पेनिश और पुर्तगाली भाषी देशों से बना है। यह 1949 में शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति के क्षेत्र में अपने सदस्य देशों के बीच अंतरसरकारी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक तंत्र के रूप में स्थापित किया गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest