Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़र्क़ देख लो : किसान क्या बोता है और सरकार क्या बो रही है!

सोशल मीडिया पर कई मैसेज और फ़ोटो वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक है ये दो तस्वीरों का कोलॉज। धान बोते किसान और सड़क पर कीलें लगवाती सरकार की ये दो तस्वीरें आमने सामने रख देने से आज की पूरी तस्वीर साफ़ हो जाती है।
किसान क्या बोता है और सरकार क्या बो रही है!

सरकार अपनी ही जनता के ख़िलाफ़ युद्ध की मुद्रा में है। किसान आंदोलन के तीनों प्रमुख केंद्र सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर की पूरी तरह घेराबंदी कर दी गई है। इसके लिए सड़क खोदकर बड़ी-बड़ी सरियानुमा कीले लगाने से लेकर सीमेंट कंक्रीट की दीवारें खड़ा करना शामिल है। इसी के विरोध में सोशल मीडिया पर कई मैसेज और फ़ोटो वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक है ये दो तस्वीरों का कोलॉज। धान बोते किसान और सड़क पर कीलें लगवाती सरकार की ये दो तस्वीरें आमने सामने रख देने से आज की पूरी तस्वीर साफ़ हो जाती है।

फेसबुक पर रविंद्र पटवाल लिखते हैं-

किसान क्या बोता है और सरकार क्या बो रही है।

इसका फ़र्क़ ही अगर देश समझ ले, तो देश का काफी भला हो जाये।

इसी तरह का संदेश फेसबुक और ट्वीटर पर बहुत लोग लिख रहे हैं।

किसानों के ख़िलाफ़ सरकार की क्या तैयारी है, इसे जानने के लिए हमारी ये रिपोर्ट पढ़िए- किसान आंदोलन : बढ़ते जनसैलाब के बीच सुरक्षा के नाम पर पुलिस की घेराबंदी

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest