Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लखनऊः पोस्टर में नीतीश-अखिलेश की तस्वीरों के साथ लिखा है 'यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार'

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे पोस्‍टर पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की तस्‍वीर छपी है और साथ ही लिखा है-यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार। बताया जाता है कि यह पोस्‍टर सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है।
up
फ़ोटो साभार: हिंदुस्तान

यूपी की सियासत में बीजेपी के ख़िलाफ़ एक नए पोस्‍टर के सामने आने के बाद राजनीतिक चर्चा एक बार फिर तेज़ हो गई है। बता दें कि हाल में बिहार में राजनीतिक उलटफेर के बाद यह पोस्‍टर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगा नज़र आया।

इस पोस्‍टर पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की तस्‍वीर छपी है और साथ ही लिखा है-यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार। बताया जाता है कि यह पोस्‍टर सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार के तेजस्‍वी यादव से हाथ मिलाने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गोलबंदी की कोशिशें शुरू हो गई हैं।

सपा दफ़्तर के बाहर लगे पोस्‍टर के मक़सद के बारे में पार्टी नेता आईपी सिंह ने मीडिया से कहा कि यूपी और बिहार देश की सियासत की दशा-दिशा तय करने वाले राज्य हैं। ये दोनों बड़ी आबादी वाले राज्य हैं। साथ ही राजनीतिक रूप से जागरूकता भी यहां है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने अब मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। निश्चित ही यह अपने मकसद में सफल रहेगा।

बता दें कि समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव बिहार में लगातार महागठबंधन और भाजपा विरोधी मोर्चे के साथ एकजुटता दिखाते रहे हैं।

आईपी सिंह ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव केंद्र से मोदी सरकार को हटाने के लिए हो रहा है। सभी विपक्षी दल मिलकर मोदी सरकार को सत्ता से बेदख़ल करके रहेंगे। यूपी और बिहार की इसमें बड़ी भूमिका होगी।

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी। तब नीतीश ने कहा था कि अखिलेश यूपी का नेतृत्‍व करेंगे। अखिलेश ने भी कहा था कि नीतीश कुमार की मुहिम में वह उनके साथ हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest