Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई के मुद्दों पर काम करेगा महागठबंधन : तेजस्वी

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार ज़ोरों पर है। महागठबंधन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज समस्तीपुर के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में सीपीआई (एम) उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा की।
तेजस्वी

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है। सभी पार्टियों के नेताओं ने इस चरण के लिए पूरी ताकत लगा दी है। महागठबंधन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज समस्तीपुर के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में सीपीआई (एम) उम्मीदवार अजय कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कि तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन अगर सत्ता में आया तो पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई के मुद्दों पर काम करेगा। बिहार में चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी है। नीतीश कुमार की सरकार ने 15 वर्षों में इसपर ध्यान नहीं दिया है।

उन्होंने कहा हमारी सरकार आएगी तो पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार होगी। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस सबको चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए लोग बाहर जा रहे हैं, उन्होंने बिहार को एक भी कारखाना नहीं दिया और रोज़गार नहीं दिया। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि जो व्यक्ति पंद्रह साल से काम नहीं कर पाया वह आगे पांच साल भी काम करने वाला नहीं है।

सभा को संबोधित करते हुए यादव ने नौजवानों को लाख नौकरियां देने का फिर अपना वादा दोहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन मिलेगा। इस दौरान उन्होंने प्याज़ के बढ़े क़ीमत को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्याज़ की क़ीमत अब सौ रुपये तक पहुंचने वाली है। उन्होंने बीजेपी के नेताओं आडे हाथों लेते हुए कहा कि जब वह सत्ता में नहीं थी तो वे लोग प्याज़ का माला पहनकर घूमते थे लेकिन आज कहां है, वे लोग गीत गाते थे 'महंगाई डायन खाय जात है', तब महंगाई डायन लगती थी।

आरजेडी नेता ने विभूतिपुर विधानसभा से सीपीआई (एम) उम्मीदवार अजय कुमार के पक्ष में अपील करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव हर वर्ग हर समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन को चार सौ रुपये से एक हज़ार रुपये कर दिया जाएगा और कृषि ऋण को माफ किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि आंगनबाड़ी समेत जितने भी स्वयं सहायता समूह हैं सबके मानदेय को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी रोज़गार निविदा पर नहीं होगा, सब की पक्की नौकरी होगी।

ज्ञात हो कि इस विधान सभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक जेडीयू के राम बालक सिंह हैं। साल 2015 के विधान सभा चुनावों में इस क्षेत्र से सीपीआई (एम) उम्मीदवार रामदेव वर्मा लगभग 17 हज़ार वोट से हार गए थे। वर्मा को उस चुनाव में 40,647 वोट मिले थे जबकि राम बालक सिंह को 57, 882 वोट मिले थे। इस बार सीपीआई (एम) ने इस विधान सभा क्षेत्र से अजय कुमार को मौक़ा दिया है। और आरजेडी का भी साथ है। एलजेपी उम्मीदवार रमेश कुमार राय को इस चुनाव में 32,261 वोट मिले थे। इस बार एलजेपी से चंदन बलि ठाकुर मैदान में हैं।

बता दें कि चुनावों के इस दूसरे चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, शिवहर, मधुबनी, सारण, दरभंगा, सिवान, सीतामढ़ी, खगड़िया, भागलपुर, गोपालगंज, नालंदा और पटना ज़िले की विधानसभा सीटें शामिल हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest