Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मी महाराष्ट्र बोलतोय…

साथियो, ये घात-प्रतिघात, ये वार-पलटवार सब राजनीतिक दलों के लिए छोड़ दीजिए और आप अपने लोकतंत्र और संविधान की चिंता कीजिए। आप सवाल पूछिए… आप कहिए ये सब तमाशा बंद होना चाहिए। आप कहिए- साडा हक़ इत्थे रख।
maharastra

मी महाराष्ट्र बोलतोय...मैं महाराष्ट्र बोल रहा हूं...मेरी आज की हालत पर आप शायद हँस रहे होंगे, लेकिन ये हँसने का विषय नहीं बल्कि चिंता का विषय है। एक नागरिक बतौर, एक मतदाता के नाते आपको इस सब पर चिंता करनी चाहिए...करनी ही होगी... जो आज आप सरकार बनाने और बचाने के नाम पर होता देख रहे हैं।

लेकिन अफ़सोस आप जो मेरे अपने हैं, आपमें से बहुत लोग...और वो लोग जो लोकतंत्र का चौथे स्तंभ होने का दावा करते हैं मेरी दुर्दशा में भी आनंद खोज रहे हैं, खुश हो रहे हैं कि देखो कैसे किसने किसको पछाड़ा, कैसा सबक सिखाया।

साथियो, ये घात-प्रतिघात, ये वार-पलटवार सब राजनीतिक दलों के लिए छोड़ दीजिए और आप अपने लोकतंत्र और संविधान की चिंता कीजिए। आप सवाल पूछिए…आप पूछिए अपने हुक्मरां से, अपने शासकों से, अपनी सरकार से कि आपको किसने हक़ दिया इस सब तमाशे का। लोकतंत्र से खिलवाड़ का। संविधान की हत्या का।

आप पूछिए बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस सबसे पूछिए…. फडणवीस, उद्धव, अजीत पवार, शरद पवार सबसे पूछिए, कि ये सब क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है। क्या है ये गुणा-गणित, क्या है जोड़-घटा। कहिए बंद कीजिए ये सब दुराचार, भ्रष्टाचार, खेल-तमाशा। असल में धोखा पार्टियों ने एक दूसरे को नहीं, बल्कि आपको दिया है, ठगा आपको गया है। सौदा आपके वोट का हुआ है। अपमान आपके मत का हुआ है। मज़ाक आपके लोकतंत्र और संविधान का उड़ा है।  

वाकई ये हँसने का विषय नहीं है, सोचने का वक्त है कि कैसे रात के अंधेरे में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया, संविधान की धज्जियां उड़ा दी गईं। कैसे बिना बहुमत के एक सरकार बना दी गई। और अब संविधान के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों के लिए, कानून बनाने वाली विधायिका के लिए न्यायपालिका से निर्देश मांगा जा रहा है।

इसे भी पढ़े: महाराष्ट्र: ठगा तो मतदाता गया, नुकसान तो लोकतंत्र का हुआ!

टीवी स्क्रीन पर आप जो ये सब तमाशा देख रहे हैं कि कैसे नेता-विधायक पाले बदल रहे हैं...कैसे हर पार्टी अपने विधायकों को बचाने-छिपाने के लिए एक होटल से दूसरे होटल घूम रही है, जैसे विधायक न हुए भेड़-बकरी हो गए, जिन्हें खुला छोड़ दिया तो कोई भी हांक ले जाएगा। दुकान में रखा माल हो गए कि कोई भी लूट ले जाएगा। ये बेहद चिंता करने का मामला है...ये वे विधायक हैं जिन्हें आपने चुना है...अपना कीमती वोट देकर। लेकिन या तो इनमें से बहुत ने उसका सौदा कर लिया है या फिर डर या मज़बूरी में सरेंडर कर दिया है। ये दोनों ही स्थितियां बुरी हैं...बेहद ख़तरनाक़। आप समझ रहे हैं कि आपका लोकतंत्र किस तरफ जा रहा है, या ज़बर्दस्ती ले जाया जा रहा है।

आपमें से बहुत लोग...पार्टियों के पाले में बंट गए हैं और उसके नफ़े-नुकसान के हिसाब से ये सब होता देख रहे हैं। इसे ऐसे मत देखिए..मत देखिए उनकी नज़र से, इसे अपनी नज़र से देखिए। क्योंकि ये राष्ट्र, ये महाराष्ट्र किसी दल का नहीं, आपका है, आप 130 करोड़ आम भारतीयों का।  

आपको पूछना होगा कि कौन है आपके वोट का हक़दार। आपको कहना होगा कि आपके वोट का सौदा कोई नहीं कर सकता।

मत कहिए कि मोदी है तो मुमकिन है...मत कहिए कि जीते कोई भी सरकार तो बीजेपी की बनेगी। मत कहिए इस कुनीति को चाणक्य नीति। मत कहिए कि कांग्रेस ने भी तो यही किया है। मत कहिए कि पहले भी ऐसे सरकारें बनाईं और गिराईं गई हैं...मत कहिए कि इससे पहले भी ऐसे ही जनादेश का अपहरण हुआ है। मत कहिए इससे पहले भी लोकतंत्र की इसी तरह धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं। पहले कुछ ग़लत हुआ है तो वो आज भी ग़लत है।

दो ग़लत मिलकर एक सही नहीं हो सकते। ये देश बीजेपी या कांग्रेस की बपौती नहीं है...कि एक-दूसरे के पाप गिनाकर ग़लत को सही कर दिया जाएगा। ये धूर्तता, ये मक्कारियां आप इन दलों के लिए छोड़ दीजिए...आप तो यही कहिए कि साडा हक़ इत्थे रख। आप पूछिए कहां है मेरी शिक्षा, मेरा स्वास्थ्य, मेरा रोज़गार। आप कहिए मेरा देश, मेरा संविधान, मेरा लोकतंत्र...मैं इस सबसे खिलवाड़ की इजाज़त किसी को नहीं दूंगा। किसी को भी नहीं…प्रधानसेवक को भी नहीं...महामहिम को भी नहीं।
 
(ये लेखक के निजी विचार हैं।)

इसे भी पढ़े: महाराष्ट्र में हुए इस सियासी ड्रामे को 'लोकतंत्र से विश्वासघात' क्यों कहा जाना चाहिए?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest