Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जनता कर्फ़्यू के बाद अब देश के कई राज्यों में लॉकडाउन

दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई राज्य एक-एक करके पूरे या आंशिक लॉकडाउन की तरफ़ बढ़ गए हैं। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
लॉकडाउन
Image courtesy: Deccan Herald

जैसा कि लगभग पहले तय था कि जनता कर्फ़्यू तो एक शुरुआत है और भारत की जो स्थिति है उसमें उसे जल्द पूरे लॉकडॉउन की तरफ़ बढ़ना होगा। और इसकी आज जनता कर्फ़्यू के बीच ही घोषणा भी शुरू हो गई। दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई राज्य एक-एक करके पूरे या आंशिक लॉकडाउन की तरफ़ बढ़ गए हैं।
 
इस बीच भारत में कोराना वायरस (कोविड-19) के कारण मृतकों की संख्या सात पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 360 हो गई है। 
 
सोमवार सुबह छह बजे से लॉकडाउन होगी दिल्ली :केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि 23 मार्च को सुबह छह बजे से राजधानी लॉकडाउन में रहेगी और यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाने होंगे।

उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि लॉकडाउन 31 मार्च को अर्द्धरात्रि तक चलेगा।

keju.jpeg

केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन नहीं चलेगा और दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा, लेकिन स्वास्थ्य, खानपान, जल और विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। 

उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को गतंव्य तक पहुंचाने के लिए डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें चलेंगी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित किया जा रहा है। हालांकि बाद में घरेलू उड़ानों को लेकर संशोधन किया गया।

केजरीवाल के अनुसार दुग्ध उत्पाद की दुकानें, किराना दुकानें, दवा की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, वहीं जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को इस दौरान आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि असामान्य स्थिति में असामान्य कदम उठाने होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें पता है कि लोगों को कठिनाइयां आएंगी लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी है।’’

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के कुल 27 मामले सामने आये हैं जिनमें से छह स्थानीय स्तर पर एक व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण के हैं, वहीं 21 मामले विदेशों से आये लोगों के हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पांच से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो लोग जरूरी चीजों के लिए घरों से बाहर निकलते हैं उनकी बात पर भरोसा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र के दफ्तरों को लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को वेतन देना होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को काम पर माना जाएगा और कंपनियां पगार नहीं काटेंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 14 घंटे के ‘जनता कर्फ्यू’ को कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत बताया और कहा कि देशवासियों ने साबित कर दिया है कि एकजुट होकर वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज जनता कर्फ्यू रात नौ बजे खत्म हो सकता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम जश्न मनाएं।’’ 

उन्होंने कहा कि खुद से लगाए गए कर्फ्यू को ‘‘सफलता नहीं माना जाना चाहिए’’ क्योंकि यह ‘‘लंबी लड़ाई की शुरुआत है।’’
 
दिल्ली हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से होगा : डीजीसीए

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार से 31 मार्च तक किसी भी उड़ान का संचालन नहीं होने की घोषणा करने के कुछ ही मिनटों बाद विमानन नियामक डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।

केंद्र ने तीन दिन पहले घोषणा की थी कि रविवार से एक हफ्ते के लिये कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारतीय जमीन पर नहीं उतरेगी।

रेलवे ने सभी उत्पादन इकाइयों को 25 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया

रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच रविवार को अपनी सभी उत्पादन इकाइयों को 25 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।

रेलवे के आदेश के अनुसार इसी तरह का फैसला कोचिंग और मालगाड़ियों के डिपो के परिचालन को लेकर भी किया जा सकता है।

बिहार सरकार का निर्णय : 31 मार्च तक राज्य पूरी तरह लॉकडाउन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिये पूरे राज्य में लॉकडाउन करने का निर्णय किया है। इस बंदी के दायरे से आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को बाहर रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में रविवार को कहा कि आवश्यक सेवाओं में चिकित्सा सेवा, खाद्यान्न एवं किराने के प्रतिष्ठान, दवा की दुकान, डेयरी एवं डेयरी से संबंधित प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप एवं सीएनजी स्टेशन, बैंकिंग एवं एटीएम, पोस्ट आफिस तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि सेवाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों से अपील है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही इस मुहिम में अपना पूरा सहयोग दें।

गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा के सात जिलों में लॉकडाउन की घोषणा

हरियाणा सरकार ने रविवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत सात जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि रविवार रात नौ बजे से लॉकडाउन लागू होने वाले जिलों में सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकुला भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। खट्टर ने कहा कि सरकार ने सात जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन अधिसूचित किया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में सभी जरूरी और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।
 
आंध्र प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक बंदी की घोषणा की

आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार को अंतरराज्यीय सीमा को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की और लोगों से बस जरूरी आवश्यकताओं के लिए घरों से बाहर निकलने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय मार्गों पर सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा और सरकार का कामकाज सीमित कर्मचारियों से चलाया जाएगा एवं कर्मचारी बारी-बारी से काम करेंगे।

उन्होंने गरीबों के लिए मुफ्त राशन और प्रति परिवार 1000 रूपये की सहायता की भी घोषणा की। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अन्य राज्यों की तुलना में आंध्र प्रदेश में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है।’’ राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के छह मामले सामने आये हैं।

उन्होंने कहा कि उनमें से एक मरीज ठीक हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। यह मरीज नेल्लूर में है।
 
लॉकडाउन पर निर्णय ले सकती है तेलंगाना सरकार

कोरोना वायरस की बढ़ते खतरे को देखते हुए तेलंगाना सरकार जल्द ही ऐहतियात के तौर पर राज्य में लॉकडाउन करने पर जल्द ही फैसला ले सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। तेलंगाना में शनिवार को महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू किया गया था।
 
नगालैंड ने रविवार की मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन लॉकडाउन की घोषणा की

नगालैंड की सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रविवार की मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन लॉकडाउन की घोषणा की है। मुख्य सचिव टेमजेन टाय ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन महामारी रोग कानून 1897 के मुताबिक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।

टाय ने कहा, ‘‘अगले आदेश तक दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप और किराने की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। बस, टैक्सी, ऑटोरिक्शा या दो पहिया टैक्सी जैसे सभी व्यावसायिक यात्री वाहन सड़कों से दूर रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि आवश्यक पदार्थों को खरीदने या चिकित्सकीय सहायता प्राप्त करने के अलावा लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।

टाय ने कहा कि आवश्यक सामान, चिकित्सा उपकरण और आपूर्तियों, सुरक्षा बलों और सामान ढोने वाले वाहनों के राज्य से गुजरने के अलावा नगालैंड में प्रवेश के सभी बिंदु सील रहेंगे।
 
भोपाल में एक छात्रा को कोरोना वायरस का संक्रमण, मप्र के नौ जिले लॉकडाउन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को 26 वर्षीय एक छात्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। यह भोपाल में कोविड—19 का पहला मामला है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है।

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस का पहला मामला आया। इस दिन चार लोग जबलपुर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें दुबई से लौटे एक परिवार के तीन सदस्य और जर्मनी से वापस आया एक व्यक्ति शामिल है।

इसके मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने एहतियात तौर पर भोपाल एवं जबलपुर सहित नौ जिलों को लॉकडाउन कर दिया है। इन दोनों जिलों के अलावा, सात अन्य जिलों सिवनी, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, छिन्दवाड़ा,रतलाम और नरसिंहपुर को भी लॉकडाउन किया गया है।

इन नौ जिलों में से नरसिंहपुर में 14 दिनों तक शटडाउन रहेगा, जबकि भोपाल में तीन दिन यानी 72 घंटे का लॉकडाउन किया गया है और बाकी सात जिलों को दो या तीन दिनों तक बंद किया जाएगा।

इसके अलावा, अत्यावश्यक सेवा से जुड़े अमले को छोड़कर प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अमले को अस्थाई रूप से 31 मार्च तक अपना कार्यालयीन कार्य अपने निवास स्थान से करने के आदेश जारी किये हैं।

राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों का तालियां बजा कर अभिनंदन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के सभी शहरों में सुबह सात बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने कहा ‘‘ सामाजिक दूरी की महत्ता को देखते हुए 31 मार्च तक लॉक डाउन जैसे बड़े कदम उठाए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को सेवा से नहीं निकालने तथा उनकी मजदूरी में कटौती नहीं करने के संबंध में भी अपील की गई है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 78 लाख से अधिक लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान अप्रैल के प्रथम सप्ताह में करने का निर्णय किया गया है।’’

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में राज्य सरकार की ओर से केन्द्र को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया है।

कर्नाटक के संक्रमण प्रभावित नौ जिलों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर वाणिज्यिक गतिविधियां बंद

कर्नाटक सरकार ने राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के उन नौ जिलों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियां बंद करने का आदेश रविवार को दिया जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। 

राज्य के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, “राज्य और पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कल से 31 मार्च तक नौ शहरों- बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, मंगलुरु, मैसूर, कलबुर्गी, धारवाड़, चिकबल्लापुर, कोडागु और बेलगावी में पूर्ण बंदी की घोषणा की है जहां कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।” 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह पाबंदी चिकित्सा, सब्जी और कृषि जैसी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियों पर लागू होगी। 

बोम्मई ने कहा कि इन नौ जिलों में 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवा बंद कर दी गई है। 

उन्होंने कहा, “इन नौ जिलों के कारखानों में जहां बड़ी संख्या में कर्मचारी हैं, वहां आधे कर्मचारियों से एक दिन छोड़कर काम लिया जा सकता है और आधे मजदूरों से रोज काम लिया जा सकता है।” 

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कल पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन पर भी पाबंदी रहेगी और 31 मार्च तक कोई भी एसी बस नहीं चलेगी। 
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान सत्र रद्द करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और इस संबंध में जानकारी बाद में दी जाएगी। 
 
उत्तर प्रदेश : लखनऊ समेत 15 जिले 'लॉक डाउन'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों में अगले तीन दिनों के लिये 'लॉक डाउन' घोषित कर दिया है।

yogi.jpg

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर संवाददाताओं से कहा ‘‘प्रदेश की जनता ने 'जनता कर्फ्यू’ में सराहनीय योगदान किया है। हमारा यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा। ऐसे 15 जिले जहां कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति प्रभावित है, या उसे पृथक किया गया है, उन जनपदों को 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि इन जिलों में आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर शामिल हैं।

योगी ने कहा ‘‘ इन जिलों के सभी नागरिकों से अपील है कि वे कहीं बाहर न निकलें। अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं, क्योंकि हम उस दौर में खड़े हैं, जहां थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। इन जिलों में पूरी तरह पुलिस और प्रशासन की गश्त होगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘ लॉक डाउन के दायरे में आने वाले जिलों में किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी। अगले 23 से 25 मार्च तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। हम इसके बारे में कल फिर समीक्षा करेंगे। जनता के व्यापक हित में हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है। इन 15 जिलों को पूरी तरह 'सैनिटाइज' किया जाएगा। सफाई का काम पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहा है।’’

उन्होंने कहा ‘‘ जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ, कुशीनगर, झांसी, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, देवरिया, बलिया, संतकबीर नगर, गोंडा और बलिया जिलों में कल और आज मुम्बई, सूरत तथा अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लोग आये हैं। उनसे अपील है कि वे अपने घरों में ही रहें और अपने परिजन के साथ भी न बैठें। प्रशासन भी उन लोगों की सूची लेकर उन्हें अलग रखने की व्यवस्था करे। जहां थोड़ा सा भी संदेह हो तो उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड पहुंचाकर मुफ्त इलाज कराये।’’

योगी ने कहा ‘‘नेपाल सीमा से सटे महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, पीलीभीत में भी लोग सतर्कता बरतें। मेरी अपील है कि जो लोग नेपाल से या कहीं और से आये हैं वे पूरी तरह से घरों में ही रहें और अपने परिजन से भी दूर रहें। अगर स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या है तो 108, 102 समेत एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को कॉल करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि जनता की सहायता के लिये हम पूरे प्रदेश में राज्य पुलिस की 112 सेवा के लगभग 3000 चौपहिया और 1500 दोपहिया वाहन से सुरक्षा के साथ—साथ आवश्यक सामग्री भी पहुंचाएंगे। किसी आपात स्थिति में अगर किसी परिवार को जरूरत होगी तो 112 सेवा उसके लिये उपलब्ध रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 से 25 मार्च तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही प्रदेश की अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को भी पूरी तरह बंद किया जाएगा। अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश से कोई भी बस किसी भी दूसरे राज्य या नेपाल में नहीं जाएगी।

योगी ने जनता से सहयोग की गुजारिश करते हुए अपील की है कि धार्मिक और मजहबी अनुष्ठान घरों में ही एकांत में करें।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest