प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि कर्नाटक में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ को पनपने क्यों दिया: कांग्रेस
![congress](/sites/default/files/styles/responsive_885/public/2023-05/jairam.jpg?itok=dCPXKLVA)
कांग्रेस ने बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद शनिवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें कर्नाटक की जनता को यह बताना चाहिए कि प्रदेश में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ की व्यवस्था क्यों पनपने दी।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि क्या कभी प्रधानमंत्री मोदी को इतना परेशान देखा गया था?
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इस बार परेशानी इतनी ज्यादा है कि दो दिनों में ‘40 किलोमीटर’ रोड शो से पूरा शहर थम रहा है, अफरा-तफरी फैल रही है और महत्वपूर्ण परीक्षाएं दे रहे छात्रों में अनिश्चतता पैदा हो रही है।’’
The Master Of Distortion & Incitement (‘Abuse’ No. 92??) is arriving in Bengaluru today.
We already know what he’ll say to inflame prejudice & bigotry.
He will of course stay absolutely silent on the real issues of Karnataka
🤐 40% Commission Sarkara
🤐 Intolerable Price…— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 6, 2023
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, आज बेंगलुरु में ही हैं तो बताइए आख़िर आपने भ्रष्टाचार और 40 प्रतिशत कमीशन को क्यों पनपने दिया? इतनी शिकायतों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की?’’
प्रधान मंत्री मोदी, आज बेंगलुरु में ही हैं तो बताइए आख़िर आपने भ्रष्टाचार और 40% कमीशन को क्यों पनपने दिया? इतनी शिकायतों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की?
आपकी 40% कमीशन सरकार ने स्कूलों, ठेकेदारों, शिक्षकों, इंजीनियरों, मरीज़ों और यहां तक कि धार्मिक मठों को भी नहीं बख्शा pic.twitter.com/UjMGbXfrmJ— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 6, 2023
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ ने स्कूलों, ठेकेदारों, शिक्षकों, इंजीनियर, मरीज़ों और यहां तक कि धार्मिक मठों को भी नहीं बख्शा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करते हुए शनिवार को बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
वह रविवार को थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से लेकर ट्रिनिटी सर्कल तक 10 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।