Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र: ताऊ, तू तो बहुत ही लकी निकला

देख ताऊ, तू तो बहुत ही लकी निकला। जो सरकार कभी विचार विमर्श के लिये तैयार नहीं होती, तैयार हो गई। जो सरकार सोचती नहीं है, सोचने के लिए भी तैयार हो गई।
Farmers protest
फोटो साभार: moneycontrol

किसान भाईयों के आंदोलन का दूसरा सप्ताह बीत रहा है। सरकार से बातचीत चल रही है और सरकार तारीख पे तारीख दिये जा रही है। पहले बातचीत की तारीख इस लिए नहीं मिली क्योंकि हैदराबाद में म्यूनिसिपलटी के चुनाव थे। जब सारे मंत्री चुनाव प्रचार से फारिग हो गये तो सरकार को फुर्सत मिली कि किसानों से बात की जाये। तो सरकार अब किसानों से बात कर रही है और तारीख पे तारीख देती जा रही है।

सरकार ने किसान नेताओं को विज्ञान भवन बुलाया बातचीत के लिए। कहा गया कि वहाँ का खाना बहुत स्वादिष्ट होता है इसलिए वहीं मीटिंग कर लेते हैं। खाना खायेंगे और साथ ही बातचीत भी कर लेंगे। पर किसान अधिक चतुर ठहरे। बोले, बातचीत तो सरकार से करेंगे पर खाना अपना ही खायेंगे। तो खाना उन्होंने अपना ही खाया। लंगर से मंगवाया और लंगर की तरह ही जमीन पर बैठ कर ही खाया।

किसानों को तारीख पे तारीख देते हुए अब नौ तारीख की तारीख दी गई है। कहा है, सोचेंगे, विचार करेंगे और फिर नौ तारीख को मिलेंगे। हम तो पहले से ही मानते थे कि सरकार कोई भी काम बिना सोचे विचारे ही कर देती है। अब सरकार भी यह स्वीकार करने लगी है। सरकार मानती है कि इन कानूनों पर अभी तक सोचा नहीं था अतः अब सोचेंगे। सरकार पहले ही सोच समझ कर इन कानूनों को लाती, संसद में पारित करवाती तो अब सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ती। सरकार को चाहिए कि जो भी निर्णय लेना है, पहले ही सोच समझ कर, सलाह मशविरा कर ले। जिससे ऐसी स्थिति बार बार न आए। 

वैसे ऐसा नहीं है कि सरकार सोचती ही नहीं है। सरकार सोचती है और बहुत अधिक सोचती है। सरकार ने बहुत सारे अन्य कामों की तरह सोचने का काम भी आउटसोर्स किया हुआ है। कानून सरकार बनाती है और सरकार की ओर से सोचने का कार्य कोई और करता है। कृषि संबंधित इन तीनों कानूनों को बनाने में भी सोचने समझने का कार्य सरकार ने आउटसोर्स कर दिया था। अब देखना यह है कि सरकार इस बार सोचने समझने का काम स्वंय करती है या फिर उसी आउटसोर्सिंग एजेंसी पर छोड़ देती है जिसने पहले सोचने का कार्य किया था।

इन किसानों को अपने प्रधानमंत्री मोदी जी के बारे में भी सोचना चाहिए। एक तो इस आंदोलन से मोदी जी के आराम में, मनोरंजन में खलल पड़ रहा है। कितने अरमानों से काशी गये थे देव दीवाली मनाने। कि देवताओं के साथ दीवाली मनाएंगे। पर वहाँ भी किसानों की चिंता ही सताती रही। मैं टीवी चैनलों पर प्रसारित वीडियो में स्पष्ट रूप से देख रहा था कि मोदी जी न तो भव्य रोशनी का लुत्फ उठा पा रहे थे और न ही कर्णप्रिय संगीत का और न ही लेज़र शो का। यहाँ तक कि उनके भाषण में किसानों का और  गंगा जैसी निर्मलता अपनी नीयत का भी जिक्र था। 

दूसरे मोदी जी ने बहुत मेहनत कर देश को फिर से विश्व गुरु बनाया है। लेकिन अब आपके इस आंदोलन के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री ने, संयुक्त राष्ट्र संघ ने, और भी कुछ विदेशी लोगों ने भारत को शांतिपूर्ण तरीके से किये जा रहे आंदोलन का महत्व समझाना शुरू कर दिया है। वैसे हमने उन्हें अपने अंदरूनी मामलों में दखल देने के लिये डा़ंट दिया है।

एक ये देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं जो इतने छोटे छोटे मामलों में दखल देते हैं और एक हम विश्व गुरु हैं जो सीधे ही अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार' और 'नमस्ते ट्रम्प' से दखल देते हैं। ट्रूडो जैसे नेताओं को मोदी जी से सीख लेनी चाहिए। 

लेकिन ताऊ, तुम भी जरा इस मामले में थोड़ा सरकार की मदद कर दो। अपने आंदोलन में थोड़ा हिंसा विंसा ले आओ। इससे मोदी जी की और सरकार की विदेशों में इमेज सुधार जायेगी। इस मामले में जो सरकारी मदद चाहिए, मिल जायेगी। सरकार को अहिंसक आंदोलनों को हिंसक बनाने और बताने का पर्याप्त अनुभव है।

देख ताऊ, तू तो बहुत ही लकी निकला। जो सरकार कभी विचार विमर्श के लिये तैयार नहीं होती, तैयार हो गई। जो सरकार सोचती नहीं है, सोचने के लिए भी तैयार हो गई। तुमने भले ही न खाया हो, पर खाने पर चर्चा (बातचीत) के लिए भी तैयार हो गई। तो ताऊ, तुम भी जरा सरकार से सहयोग कर दो। अपने आंदोलन को थोड़ा हिंसक बना दो। अन्यथा सरकारों को यह काम भी बखूबी आता है। 

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest