“प्रधानमंत्री शिक्षा का महत्व नहीं समझते”, जेल में बंद सिसोदिया ने लिखा पत्र
नई दिल्ली: जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने देशवासियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा का महत्व नहीं समझते।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिसोदिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘भ्रष्टाचार में डूबे’’ होने के बाद वह अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता खो चुके हैं और अपने पत्र लिखकर खबरों में बने रहने की कोशिश कर रहे थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया का पत्र ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है :
‘‘प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद ख़तरनाक है। मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते। मोदी जी शिक्षा का महत्व नहीं समझते। पिछले कुछ वर्षों में (उन्होंने) 60,000 स्कूल बंद किए। भारत की तरक़्क़ी के लिए पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री होना ज़रूरी है।’’
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को सिसोदिया को अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
सिसोदिया ने हस्तलिखित पत्र में मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या ‘‘कम पढ़ा लिखा’’ प्रधानमंत्री देश के महत्वाकांक्षी युवाओं के सपनों को पूरा करने में ‘‘सक्षम’’ है?
मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी -
प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद ख़तरनाक
मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते
मोदी जी शिक्षा का महत्व नहीं समझते
पिछले कुछ वर्षों में 60,000 स्कूल बंद किए
भारत की तरक़्क़ी के लिए पढ़ा-लिखा पीएम होना ज़रूरी pic.twitter.com/VpPyY1Jr2v— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2023
पत्र में सिसोदिया ने कहा, ‘‘आज देश के युवा महत्वाकांक्षी हैं। वे कुछ करना चाहते हैं। वे अवसर की तलाश में हैं। वे दुनिया जीतना चाहते हैं। वे विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कमाल करना चाहते हैं। क्या एक कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री आज के युवा के सपनों को पूरा करने की क्षमता रखता है?’’
वहीं आप नेता संजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया की चिट्ठी का ज़िक्र किया और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश के अंदर 60,000 सरकारी स्कूल बंद किए हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया की प्राइवेट स्कूलों के नाम पर भाजपा के नेता और मंत्री अपना धंधा चलाते हैं।
.@msisodia जी ने बहुत ही संवेदनशील चिट्ठी लिखी है और इस बात पर चिंता जाहिर की है कि अगर देश का प्रधानमंत्री एक अनपढ़ व्यक्ति होगा तो किस तरह जनता को ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा
BJP ने देश में 60000 Govt स्कूल बंद किए हैं
BJP के नेता Private School का धंधा चलाते हैं
-@SanjayAzadSln pic.twitter.com/5zx9IfnpQP— AAP (@AamAadmiParty) April 7, 2023
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख विजेंद्र सचदेवा ने ‘आप’ के नेता पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘दूसरों की शैक्षणिक योग्यताएं पूछने से पहले, सिसोदिया अपनी शैक्षणिक योग्यता बताएं।’’
सचदेवा ने दावा किया कि सिसोदिया के शिक्षा मंत्री होने के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के प्रदर्शन में गिरावट आई।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार में डूब कर राजनीतिक प्रासंगिकता खो चुके मनीष सिसोदिया खबरों में बने रहने के लिए अब चिट्ठी चिट्ठी खेल रहे हैं। दूसरों की शैक्षणिक योग्यता पूछने से पहले सिसोदिया बताएं कि उनकी खुद की शैक्षणिक योग्यता क्या है?’’
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।