Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पैगंबर पर टिप्पणी मामला: यूपी समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन, कुछ जगह हिंसा

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। इस मामले को लेकर कानपुर के बाद अब प्रयागराज, लखनऊ और दिल्ली में भी हिंसा देखने को मिली है।
ranchi protest

पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद देशभर के मुस्लिमों में गुस्सा है। पिछले जुमे यानी शुक्रवार को कानपुर में ज़बरदस्त हंगामा हुआ था, पथराव हुआ था, जिसके बाद इस हफ्ते शुक्रवार को भी हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही थी, और हुआ भी वही। कानपुर से फूटी प्रदर्शन की चिंगारी अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, देवबंद, बिजनौर और सहारनपुर तक पहुंच गई है। उधर उत्तर प्रदेश के अलावा कर्नाटक, बंगाल के कई शहरों के साथ-साथ दिल्ली में भी भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाज़ी हुई।

प्रयागराज के अटाला में जुमे की नमाज के बाद अचानक भीड़ इकट्ठी हो गई और नूपुर शर्मा के ख़िलाफ नारेबाज़ी होने लगी। पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन आरोप है कि इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे लेकिन हालात काबू में नहीं आए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने PAC का ट्रक फूंक दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मंगा ली गई। आरएएफ की कई कंपनी को भी बुला लिया गया। पुलिस ने पथराव करने वालों को खदेड़ा तो वह गलियों में भाग गए। पुलिस जब गली में घुसी तो छत पर से महिलाओं और बच्चों के साथ पुरुषों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। फिलहाल इलाके की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। हालांकि लोगों के प्रदर्शन में कई रिक्शे और गाड़ियां भी फूंक दी गई हैं।

उधर यह भी आरोप है कि प्रदर्शनकारियों के प्रति पुलिस प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। कई लोगों का कहना है कि पुलिस ने शांति पूर्ण प्रर्दशनकारियों के प्रति सख्ती बरती। कई जगह पुलिस पर पत्थर चलाने का आरोप है।

प्रयागराज के अलावा लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाज़ी की। लोग मस्जिद के बाहर दीवारों पर खड़े होकर प्रदर्शन करते नज़र आए, इस दौरान यहां लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मस्जिद से बाहर भेज दिया जिसके बाद फिलहाल माहौल शांत हो गया।

उधर राजधानी दिल्ली में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1500 लोग जमा हुए थे। नमाज के बाद करीब 300 लोग बाहर आए और नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि हमारी तरफ से प्रोटेस्ट का कोई कॉल नहीं था। नमाजी नमाज पढ़कर बाहर निकले और अचानक प्रदर्शन करने लगे। हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन है। मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के सदस्य हैं या ओवैसी के आदमी हैं।

राजधानी दिल्ली के बाद सहारनपुर में जुमे की नमाज़ के बाद जामा मस्जिद से निकलते हुए नमाज़ियों ने नारेबाज़ी की और नारेबाज़ी करते हुए मार्केट में आगे निकल गए। जब लोग शहर के मुख्य चौराहे घंटाघर पर पहुंचे तब भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और लोगों को हल्का प्रयोग करते हुए हटाया गया। मौके पर पहुंचे ज़िलाधिकारी ने कहा कि कोई भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा।

देवबंद की रशीदिया मस्जिद में नमाज के बाद कुछ युवकों ने बाहर निकलते ही नारेबाजी शुरू कर दी, जिसको लेकर भगदड़ मच गई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। नारेबाजी कर रहे युवकों को पहले पुलिस ने समझाया लेकिन जब नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भगदड़ मच गई। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात है।

उत्तर प्रदेश के शहरों के अलावा कर्नाटक के बेलगावी में भी जुमे की नमाज के बाद फोर्ट रोड पर एक मस्जिद के पास बिजली के तार से भाजपा की नूपुर शर्मा का पुतला लटका मिला। हालांकि पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर इसे तुरंत हटा दिया। इसी तरह पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, झारखंड और जम्मू कश्मीर के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही नूपुर सहित 33 लोगों के खिलाफ हेट स्पीच देने का मामला दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है। मुंबई में भी उनके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने ही उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है, क्योंकि उनके मुताबिक उन्हें जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही थीं।

आपको बता दें कि बीते दिनों नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग मसले पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद न केवल उनकी आलोचना हुई, बल्कि भाजपा ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया। हालांकि, नूपुर शर्मा के अनुसार उन्हें इस टिप्पणी के बाद जान से मारने की धमकी भी मिली, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई और एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई।

फिलहाल नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए इस ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान के बाद सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं दूसरे मुस्लिम देशों की ओर से भी भारत की कड़ी निंदा की जा रही है। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से भारत में एक नया बहस का मुद्दा छिड़ा हुआ है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने इस मसले पर अभी तक एक भी शब्द नहीं कहा है। जबकि विपक्षी पार्टियां उनकी पार्टी के सदस्यों को लेकर उनसे जवाब मांग रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest