Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कटाक्ष : भक्तों के बीच “थैंक्यू मोदी जी!” का नया शिड्यूल घोषित

देख लीजिए, कोविड-19 की तरह, किसान आंदोलन की आपदा में से भी मोदी जी ने अवसर निकाल ही लिया। राजधानी में थैंक्यू मोदी जी सभाओं का शिड्यूल आ गया है। बाकी राज्यों में भी आज-कल में यह सिलसिला शुरू हो जाएगा। अब मोदी जी को पूरे देश का थैंक्यू लेने से कोई नहीं रोक सकता है।
Modi
डिजाइनर फोटो। केवल प्रतीकात्मक प्रयोग के लिए।

भई मान गए, मोदी जी को। आपदा कैसी भी हो, अपने मोदी जी उसमें से अवसर खींचकर निकाल ही लाते हैं। किसान आंदोलन को ही ले लो। शुरू-शुरू में जरूर सिरदर्द लगता था। पर किसान सारी मुश्किलें पार करके भी जब दिल्ली के बॉर्डरों पर जम गए और बेचारी सरकार की पहले दिल्ली पहुंचने से रोकने की और फिर बार्डरों से उखाडऩे की सारी कोशिशों के बाद भी, बार्डरों पर जमे रहे, तो बात सिरदर्द से आगे निकल गयी। फिर जैसे-जैसे सिर के ऊपर से एक के बाद एक मौसम निकलते गए और किसानों के हौसले बढ़ते गए, मामला खासी परेशानी का हो लिया।

और जब  पट्ठे किसान मोदी जी की पार्टी के लोगों को रोकने-टोकने लगे और चुनाव में सरकार वालों को हराने की पुकारें करने लगे, तो मामला संकट का हो गया। मोदी-2 में पहली बार, इक्का-दुक्का भक्तों ने इसकी शिकायतें तक करनी शुरू कर दीं कि महाराज कुछ करते क्यों नहीं? तब तक चुनावों का एक और चक्र आ गया और किसानों ने ऑपरेशन यूपी और ऑपरेशन उत्तराखंड का एलान कर दिया। इससे बढक़र आपदा क्या होती?

पर देख लीजिए, कोविड-19 की तरह, किसान आंदोलन की आपदा में से भी मोदी जी ने अवसर निकाल ही लिया। कोविड-19 की आपदा में मोदी जी, बाकी कई चीजों के अलावा, मुफ्त टीके के लिए थैंक्यू मोदी जी के पोस्टर लगवाने से लेकर पोस्टकार्ड लिखवाने तक का अवसर निकाल लाए थे, तो किसान आंदोलन की आपदा में भी मोदी जी, राष्ट्र के नाम एक और संबोधन का ही नहीं,  राष्ट्र से एक और थैंक्यू हासिल करने का भी अवसर खींचकर निकाल लाए हैं। थैंक्यू मोदी जी--नये कृषि कानून वापस लेने के लिए! राजधानी में थैंक्यू मोदी जी सभाओं का शिड्यूल आ गया है। बाकी राज्यों में भी आज-कल में यह सिलसिला शुरू हो जाएगा। अब मोदी जी को पूरे देश का थैंक्यू लेने से कोई नहीं रोक सकता है।

अब प्लीज, इस तरह की बातें कर के थैंक्यू के इस अवसर का मजा किरकिरा करने की कोशिश कोई नहीं करे कि ये थैंक्यू तो मोदी जी के भगवा भक्त-भक्तिन ही कर रहे हैं। इसमें किसानों का थैंक यू तो हमें सुनाई ही नहीं पड़ रहा है। हम नहीं मानते। किसान मुंह से भले न कहें, पर दिल से तो थैंक्यू मोदी जी कह ही रहे होंगे। सर्दी-गर्मी-बारिश का पूरा चक्र झेलने के बाद, अगली सर्दी की शुरूआत में ही, उनके अपने गांव-खेत लौटने के रास्ता खुल रहा है, क्या किसान तब भी मन में भी थैंक्यू मोदी जी नहीं कह रहे होंगे? इस देश का किसान, इतना नाशुक्रा हर्गिज नहीं हो सकता है! फिर भी मान लीजिए कि किसान मन में भी मोदी जी का थैंक्यू नहीं कर रहा हो, तब भी कृतज्ञ राष्ट्र तो मोदी जी का थैंक्यू कर ही सकता है। किसान अगर एंटीनेशनों के बहकावे में आ गए हैं, वे राष्ट्रभक्ति के पथ से विपथ हो रहे हैं, तो ये उनकी प्राब्लम है। मोदी जी ने तो अपनी तपस्या में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अनेक संघी भाई-बहनों ने गलत थोड़े ही कहा था कि ये तो छद्म किसान हैं। जैनुइन किसान होते तो कृषि कानून बनाने के लिए न सही, कम से कम कानून वापस लेने के लिए तो थैंक्यू मोदी जी करते! किसान और कृषि कानून का इतना शोर और मोदी जी के लिए थैंक्यू एक भी नहीं, न कानून बनाने के  लिए और न वापस लेने के लिए! ये तो बस  मोदी जी का थैंक्यू नहीं करने की कसम खाए बैठे हैं, इन्हें जैनुइन किसान कौन कहेगा! ऐसे एंटीनेशनलों की वजह से तो   राष्ट्र  मोदी जी का थैंक्यू करने का अपना कर्तव्य पूरा करने से चूकने वाला नहीं है। किसान साथ आएं न आएं, राष्ट्र  तो मुक्त कंठ से फिर से थैंक्यू मोदी जी गाएगा!

इस पवित्र आत्मा और शुद्ध अंत:करण के थैंक्यू मोदी जी को, यूपी वगैरह के चुनाव से जोडक़र, उसकी पवित्रता को कम करने की कोशिश कोई नहीं करे। यह मामला तो इतना पवित्र है कि, उसे तो संघ की सांस्कृतिक-राजनीति तक नहीं छू पायी है, फिर चुनाव आदि की चिंताओं के छूने का तो सवाल ही कहां उठता है। यह तो जनतंत्र के उस सर्वोच्च स्तर का मामला है: जिसमें, थोड़े से किसानों यानी अल्पमत का दिल दु:खे, बहुमत के ऐसे निर्णय को लागू करने से भी मोदी जी ने साफ इंकार कर दिया है। विरोध करने वाले किसान बहुमत में होना तो दूर, बहुत बड़ी संख्या में भी नहीं थे।  तब भी मोदी जी ने उन्हें समझाने-मनाने के लिए क्या-क्या तप नहीं किया। नयी से नयी पगड़ियां पहन कर, भाषण दिए। आंदोलनजीवियों से बचकर रहने के संदेश दिए। मंत्रियों-सांसदों ने बड़े-बड़े दावे किए। अखबारों-टीवी पर हजारों करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए। वफादार विद्वानों ने वक्तव्य दिए। भक्तों ने खालिस्तानी, आतंकवादी, बड़े किसान, धनी किसान, विदेशी टूलकिट से संचालित राष्ट्र विरोधी किसान, आदि-आदि खोज-खोज कर दिए। पर तब भी जब ये मुट्ठीभर किसान नहीं माने, तो मोदी जी ने सबको साथ लेकर चलने में विफलता के लिए, खुले मन से राष्ट्र से क्षमा मांग ली और कानूनों को वापस ले लिया। ऐसे कानूनों का क्या फायदा, जिनसे किसी का भी दिल दु:खे, शब्दश: किसी का भी!

और ये वीरदास कौन है, जिसे लेकर इस तरह की फेक न्यूज फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं कि उसकी कॉमेडी से डरकर मोदी जी ने नये कृषि कानून वापस ले लिए हैं! इन कानूनों के वापस होने के लिए, थैंक्यू मोदी जी के जवाब में थैंक्यू वीरदास का ट्रेंड चलाने की भी कोशिश की जा रही है। मोदी जी के विरोधी और कितना गिरेंगे! मोदी जी को शर्मिंदा करने के लिए, विदेश में भारत का मजाक उड़ाए जाने पर भी कब तक तालियां बजाएंगे? खैर! विदेशी एंगल की वजह से जेल में बंद नहीं भी कर सकें तो क्या हुआ, छप्पन इंच की छाती वाले मोदी जी, किसी मसखरे की कैनेडी सेंटर की मसखरी से डरेंगे! ऐसे मसखरों के लिए भी एक ही जवाब काफी है--थैंक्यू, मोदी जी!  

(इस व्यंग्य आलेख के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और लोकलहर के संपादक हैं।)  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest