Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तालिबान पर समाज में विभाजन की बेशर्मी, सत्ताधारियों की गिरती साख और यूपी चुनाव के लिए गंदी तैयारी

अजीब समाज होते जा रहे हैं हम! पूरी दुनिया का मीडिया अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के संदर्भ में अमेरिका और दुनिया की कुछ बडी शक्तियों की रहस्यमय दुरभिसंधि पर टिप्पणियां कर रहा है

 

अजीब समाज होते जा रहे हैं हम! पूरी दुनिया का मीडिया अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के संदर्भ में अमेरिका और दुनिया की कुछ बडी शक्तियों की रहस्यमय दुरभिसंधि पर टिप्पणियां कर रहा है. सबको मालूम है, तालिबान अमेरिकी साजिश का ही उत्पाद है. भारत ने हाल के वर्षो में अफगानिस्तान में काफी निवेश किया था. सरकार को अपने राष्ट्रीय कूटनीतिक हितों की चिंता होनी चाहिए. लेकिन यहाँ तो सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता, खासकर यूपी में तालिबान और अफगानिस्तान के मसले को लेकर पूरी बेशर्मी के साथ समाज के बीच विभाजन और नफ़रत का माहौल बनाने में जुटे दिख रहे हैं. अपनी शासकीय विफलताओं और गिरती लोकप्रियता को छुपाने और साधारण लोगो का ध्यान बांटने के लिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. #AajKiBaat के नये एपिसोड में इस चिंताजनक प्रकरण पर वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विचारोत्तेजक विश्लेषण:

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest