Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

शिवराज ने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

कमलनाथ को अपदस्थ करके मध्यप्रदेश में एक बार फिर ‘कमल’का राज स्थापित हो गया है। सोमवार रात शिवराज ने अकेले ही शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल के किसी भी सदस्य ने उनके साथ शपथ नहीं ली।
shivraj

भोपाल: भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात को एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें शपथ राज्यपाल लालजी टंडन ने दिलाई।

इसी के साथ उन्होंने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का इतिहास रच लिया है।

उन्होंने अकेले ही शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल के किसी भी सदस्य ने आज शपथ नहीं ली।

यहां राजभवन में सोमवार रात नौ बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल टंडन ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

देश एवं विश्व में चल रहे कोरोना वायरस के खतरे के चलते कार्यक्रम को संक्षिप्त एवं सामान्य रखा गया। इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा चुनिंदा विधायक उपस्थित थे।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 15 महीने से सत्ता पर काबिज़ कांग्रेस 20 मार्च को सत्ता से बाहर हो गई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस को 20 मार्च को सदन में बहुमत साबित करना था, लेकिन इसके पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया।

पिछले 10-12 दिनों कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बचाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन अपने बागी विधायकों से संपर्क साधने और उन्हें मनाने में नाकाम रही।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा देने से पहले कहा, ‘‘मेरा क्या कसूर, मेरी क्या गलती।’’ उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को 5 साल का मौका दिया था, लेकिन भाजपा पहले ही दिन से सरकार को अपदस्थ करने की निरंतर साजिश रचती रही।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest