NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
नए ‘कम्पनी राज’ के ख़िलाफ़ दूसरी आज़ादी की लड़ाई भी दूर नहीं!
आपदा को अवसर में बदलने के अपने प्रिय नुस्खे पर अमल करते हुए मोदी जी जिस तरह कृषि क्षेत्र में इन विनाशकारी बदलावों की ओर बढ़े है, वह चौंकाने वाला है और इसके पीछे की मंशा को भी उजागर करता है।
लाल बहादुर सिंह
23 Sep 2020
नए ‘कम्पनी राज’ के ख़िलाफ़ दूसरी आज़ादी की लड़ाई भी दूर नहीं!
नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रदर्शन करते किसान। फोटो साभार: Indian Express

80 दशक के राष्ट्रव्यापी जुझारू किसान आंदोलन के चौथाई सदी बाद देश में किसान आंदोलन की एक नई लहर उठ रही है। इसका epicenter भले आज पंजाब-हरियाणा है, लेकिन इसकी अनुगूंज पूरे देश में है। किसानों ने 25 सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया है और 24 से 26 सितम्बर तक रेल रोको का आह्वान किया है। 

करीब करीब समूचा विपक्ष आज किसान आंदोलन के पक्ष में खड़ा दिख रहा है, यहां तक कि भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगियों में से एक अकाली दल की इकलौती कैबिनेट मंत्री प्रकाश सिंह बादल की पुत्रवधू हरसिमरत कौर ने विरोध में इस्तीफा दे दिया है।

आपदा को अवसर में बदलने के अपने प्रिय नुस्खे पर अमल करते हुए मोदी जी जिस तरह कृषि क्षेत्र में इन विनाशकारी बदलावों की ओर बढ़े है, वह चौंकाने वाला है और इसके पीछे की मंशा को भी उजागर करता है।

कहां तो वायदा किसानों की आय दोगुना करने का था और कहां अचानक यह वज्रपात !

इन्हें लागू करने के लिए सरकार ने महा-आपदा के इस कोरोना काल को चुना, यह अपने आप में सरकार की संवेदनहीनता और शातिर मंशा को दिखाता है। जून में अध्यादेश लाये गये और अब पहला मौका मिलते ही, सदन में लोकतंत्र की हत्या करते हुए इसे सदस्यों की मांग के बावजूद बिना वोट करवाये, बिल पास घोषित कर दिया गया। सरकार का यह दावा अगर सच है कि उसके पास बहुमत था तो वह राज्यसभा में मत विभाजन से क्यों भाग खड़ी हुई ?

धूर्तता का आलम यह है कि मोदी जी इसे किसानों को "आज़ादी" दिलाने वाला कानून बता रहे हैं।

सचमुच अगर यह इतना ही किसान हितैषी प्रावधान है तो इसे इतने साजिशाना ढंग से क्यों लागू किया जा रहा है? क्या इस पर किसानों से, उनके संगठनों- प्रतिनिधियों से राय-बात की गई? कृषि तो राज्य का विषय है क्या इस पर राज्यों से राय ली गयी? संसद में सरकार के पक्ष में रहने वाले TRS, BJD, AIADMK जैसे दलों समेत प्रायः सम्पूर्ण विपक्ष ने बिल को Select Committee को भेजने की मांग की, ताकि और गहराई से विचार विमर्श हो सके, फिर उसे क्यों ठुकरा दिया गया?

मोदी जी ने यह सही कहा है कि APMC में बदलाव की बात कांग्रेस के घोषणापत्र में थी, भाजपा के नहीं ! 

पर आप तो अपने घोषणापत्र पर चुनाव जीत कर आये, फिर कांग्रेस के घोषणापत्र को लागू करने की इतनी बेचैनी और हड़बड़ी क्यों?

गाहे-बगाहे वे यह भी कहने से नहीं चूक रहे कि इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। यह बेहाल किसानों के जले पर नमक छिड़कने से कम नहीं है। विशेषज्ञ बार बार बता चुके हैं कि इसके लिए कृषि विकास दर मौजूदा 3% की तुलना में 5 गुना अधिक 15% होनी पड़ेगी! यह असम्भव है!

दरअसल टीम मोदी को उम्मीद थी कि कोरोना काल में जनता सड़कों पर नहीं उतरेगी और संसद निष्क्रिय रहेगी। इस दौरान वे सारे बदलाव जो लंबे समय से due थे, जिसके लिए वित्तीय पूंजी और कॉरपोरेट घरानों का अनवरत दबाव था और जिसके प्रति मोदी जी की शुरू से ही असन्दिग्ध प्रतिबद्धता रही है, उन्हें एक झटके में कोरोना आपदा खत्म होने के पहले ही, पास करवा लेने की यह कवायद है, उसके लिए चाहे  जनता का दमन करना पड़े या लोकतंत्र की हत्या!

इसी रणनीति के तहत दूरगामी महत्व के तमाम कदम चाहे वह अंधाधुंध निजीकरण के माध्यम से सारी राष्ट्रीय सम्पदा कॉरपोरेट को सौंपने का सवाल  हो, श्रम कानूनों का खात्मा हो, सरकारी विभागों में स्थायी पदों का बड़े पैमाने पर खात्मा हो या फिर कृषि का कॉरपोरेटीकरण हो, उस दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

उदारवादी चिंतक प्रताप भानु मेहता ने नोट किया है कि " जिस तरह Select Committee को भेजे बिना ताकि गहराई से विचारविमर्श हो सके, सदन में मतविभाजन तक को नकार कर हड़बड़ी में यह कानून बनाये जा रहे हैं-कृषि और श्रम-दोनों क्षेत्रों में , उसका common thread है किसानों और मजदूरों के ऊपर Corporate India के हितों को प्राथमिकता। ...Text से अधिक Context ने किसानों के अंदर यह जायज डर पैदा किया है कि ऐसे दौर में जब सरकार की वित्तीय हालत खस्ता है, कहीं ऐसा तो नहीं कि MSP को खत्म कर दिया जाएगा या सरकार द्वारा अनाज की खरीदी कम कर दी जायेगी, निजी कंपनियों द्वारा खरीद में उनका मोलभाव  करना कठिन हो जाएगा और उनके ऊपर कारपोरेट का एकाधिकार कायम हो जाएगा?"

मोदी जी बार बार यह सफाई दे रहे हैं कि MSP जारी रहेगी, सरकारी खरीद जारी रहेगी आदि। लेकिन यह मजेदार है कि नए कानून के लंबे चौड़े दस्तावेज में MSP का भूलकर भी कहीं जिक्र नहीं किया गया है। उसकी चर्चा से सचेत ढंग से बचा गया है। फिर महज भाषणों में MSP की जुगाली धोखाधड़ी नहीं तो क्या है? किसान इतनी ही तो मांग कर रहे हैं कि MSP को वैधानिक कर दीजिए, प्राइवेट खरीद भी होगी तो MSP पर होगी, उससे कम पर नहीं।

यह अनायास नहीं हूं कि किसानों को अब प्रधानमंत्री की बातों पर रत्ती भर भी विश्वास नहीं रह गया है।  6 साल से लंबे लंबे वायदों और फिर उनसे 180 डिग्री पलटकर विश्वासघात का किसानों को लंबा अनुभव हो गया है। उन्हें याद है कि मोदी जी ने चीख चीख कर कहा था कि रेल का निजीकरण नहीं होने दूंगा, उससे मेरा निजी रिश्ता है। पर आज वह धड़ल्ले से हो रहा है। 2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वायदा था और 2 करोड़ 10 लाख वेतनभोगी नौकरियाँ केवल 6 महीने में चली गईं। 15 लाख हर खाते में जमा करने की बात तो उनके प्रिय शाह जी ने खुद ही कह दिया था कि वह जुमला था !

यह बात धीरे धीरे किसानों की सामूहिक अनुभूति का हिस्सा बनती जा रही है कि मोदी सरकार उनकी जमीन जायदाद छीनकर अम्बानी-अडानी जैसे अपने दोस्त पूंजीपतियों के हवाले कर देना चाहती है। यह जो perception बनता जा रहा है, वह आग में घी का काम कर रहा है।

और यह तय है कि आने वाले दिनों में उन इलाकों के किसान और किसानों के वे तबके भी इसमें शामिल होते जाएंगे, जिनके हित आज तात्कालिक तौर पर प्रभावित होते नहीं दिख रहे हैं।

मोदी जी का दावा है कि उनके नए कानून भारतीय कृषि को 21वीं सदी में ले जाने वाले युगांतकारी बदलाव के वाहक हैं।

बहरहाल, सच्चाई यह है कि ये नए कानून भारतीय कृषि को साम्राज्यवादी देशों तथा कॉरपोरेट  पूंजी की जरूरत और मांग के अनुरूप ढालने के लिए लाए जा रहे हैं। वित्तीय पूंजी लंबे समय से भारत जैसे देशों के सम्पूर्ण कृषि  उत्पादन और विपणन के ढांचे पर  नियंत्रण कायम करने का प्रयास कर रही है।  

इसके लिए वे भारत में खाद्यान्न उत्पादन पर हर तरह की सब्सिडी,  सरकारी समर्थन मूल्य खत्म करने,  APMC के माध्यम से खरीद के ढांचे को समाप्त करने, तथा भारत में कृषि व्यापार के क्षेत्र में देशी-विदेशी निजी खिलाड़ियों को बड़े पैमाने पर प्रवेश देने, कांट्रेक्ट खेती के माध्यम से कृषि उत्पादन का प्रभावी नियंत्रण वित्तीय पूंजी और कॉरपोरेट के हवाले करने तथा विदेश से खाद्यान्न आयात करने के लिए भारत की सरकारो पर दबाव डालते रहे हैं। अपनी बात मनवाने के लिए  विश्व बैंक, IMF और WTO आदि का उन्होंने इस्तेमाल किया है। उनकी यह कोशिश लंबे समय से जारी थी, विशेषकर नव उदारवादी आर्थिक नीतियों के आने के बाद से।

आज, इन कानूनों को लाकर मोदी सरकार ने इन दबावों के आगे समर्पण कर दिया है। इसके फलस्वरूप हमारे कृषि के मालिकाने, उत्पादन, व्यापार के ढांचे में बुनियादी बदलाव होंगे, जिसके  दूरगामी परिणाम होंगे।

कृषि के बढ़ते कॉरपोरेटीकरण के फलस्वरूप जो करोड़ों किसान खेती से बेदखल होंगे, गांवों में बेरोजगारों की जो विराट फौज खड़ी होगी, उस surplus labour की खपत कहाँ होगी, उसे आखिर रोजगार कहाँ मिलेगा।

सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. प्रभात पटनायक ने यूरोप में औद्योगिक क्रांति और कृषि के वाणिज्यिक इस्तेमाल के दौर में खेती से बेदखल हुई आबादी के उस समय विकसित होते उद्योगों तथा तत्कालीन उपनिवेशों में खप जाने की स्थिति से तुलना करते हुए इस बात को रेखांकित किया है कि आज के भारत में ये विकल्प उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए यहाँ खेती के कॉरपोरेटीकरण के फलस्वरूप  86% छोटे-सीमांत किसानों की तबाही और खेती से उनकी बेदखली के परिणाम विध्वंसकारी होंगे।

यहाँ तो उल्टे हालत यह है कि औद्योगिक विकास अवरुद्ध होने के कारण कोरोना काल के पहले से ही मजदूरों का शहर से गांव की ओर reverse migration हो रहा था।

कल्पना करिये  कोरोना काल मे करोड़ों प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक घर वापसी के लिए उनके गांव और थोड़ी बहुत ही सही खेती अगर उपलब्ध न होती, तो आज क्या मंजर होता !

ऐसा लग रहा है कि इतिहास का एक चक्र पूरा हो रहा है, एक सदी बाद दुनिया में जानलेवा महामारी की ही वापसी नहीं हुई है, वरन तब के चंपारण में किसानों की जमीन पर निलहे अंग्रेजों की तरह आज देश की जमीन पर नए कम्पनी-कॉरपोरेट राज की वापसी हो रही है, उससे हजार गुना खौफनाक शक्ल में !

पर तब गांधी के चंपारण आंदोलन और आज़ादी के आंदोलन के एक नए संस्करण की वापसी भी अधिक दूर नहीं होगी!

हम उम्मीद करें, किसान आज़ादी की लड़ाई और उसके बाद के दौर के अपने अतीत के, विशेषकर 80 दशक में चले जुझारू आंदोलनों की समृद्ध विरासत से सीख लेते हुए अपने आंदोलन को और ऊंचाई पर ले जाएंगे और कारपोरेट राजनीति के बरख़िलाफ़ अपने आंदोलन की नई वैकल्पिक राजनीति भी खड़ी करेंगे।

(लेखक इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Peasant movement
apmc
Narendra modi
MSP
unemployment
BJP
modi sarkar
Migrant workers

Trending

परंजॉय के लेख पढ़िए, तब आप कहेंगे कि मुक़दमा तो अडानी ग्रुप पर होना चाहिए!
श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन पर रोक की मांग, ट्रैक्टर परेड और अन्य
बिहार : छोटी अवधि के सीज़न में धान की कम ख़रीद से दुखी किसान
किसान आंदोलन; 11वें दौर की बातचीत: फेस सेविंग मैकेनिज़्म की तलाश में सरकार
किसान आंदोलन : सरकार का प्रस्ताव किया ख़ारिज़, 26 जनवरी को रिंग रोड पर होगा ट्रैक्टर मार्च
मध्यप्रदेश: महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध का लगातार बढ़ता ग्राफ़, बीस दिन में बलात्कार की पांच घटनाएं!

Related Stories

सांप्रदायिक दंगों के ज़रिये किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने की कोशिश
रूबी सरकार
सांप्रदायिक दंगों के ज़रिये किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने की कोशिश
21 January 2021
केंद्र की नेशनल डेमोक्रेटिक एलायन्स के अगुवा भारतीय जनता पार्टी के लिए किसान आंदोलन गले की फांस बन चुकी है। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ
biden and kamala harris
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट/भाषा
बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, कहा “आज लोकतंत्र का दिन है”
21 January 2021
जो बाइडन ने बुधवार को आयोजित ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और देश को एकजुट करने का वादा करते हुए नागर
सुप्रीम कोर्ट
डॉ. राजू पाण्डेय
सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों पर बार बार उठते सवाल
21 January 2021
क्या न्याय इतना व्यक्तिनिष्ठ और इतना असहाय हो सकता है कि उसकी समीक्षा और आलोचना करना अनिवार्य बन जाए? 

Pagination

  • Previous page ‹‹
  • Next page ››

बाकी खबरें

  • ग्राउंड रिपोर्ट: "अगर सरकार 2024 तक कृषि क़ानूनों को निलंबित कर देती है तो हमें कोई समस्या नहीं है।"
    रौनक छाबड़ा
    ग्राउंड रिपोर्ट: "अगर सरकार 2024 तक कृषि क़ानूनों को निलंबित कर देती है तो हमें कोई समस्या नहीं है।"
    21 Jan 2021
    गाजीपुर बॉर्डर पर हर किसान की जुबान पर एक बात है, 'जब तक कानूनों  वपासी नहीं, तब तक घर वाससी नहीं।'.
  • सीवर कर्मी की मौत का मामला
    भाषा
    सीवर कर्मी की मौत का मामला: आयोग ने मुआवजे के बारे में दिल्ली सरकार से रिपोर्ट तलब की
    21 Jan 2021
    "उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया था कि 1993 से सीवर की सफाई के दौरान मरने वाले सफाईकर्मियों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। यह सलाह दी जाती है कि लंबित भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। इस…
  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
    न्यूज़क्लिक टीम
    सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बावजूद सवाल बरक़रार
    21 Jan 2021
    बहुमत आधारित एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास प्रोजेक्ट को इजाज़त दे दी हैI इस प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन का नए तरह से निर्माण होगा जो मौजूदा आकार से तीन गुना होगाI इसी विषय पर…
  • एक तरफ़ मेले की चकाचौंध और दूसरी तरफ़ सफ़ाईकर्मियों की दुर्दशा पेश करती यह रिपोर्ट
    सरोजिनी बिष्ट
    एक तरफ़ मेले की चकाचौंध और दूसरी तरफ़ सफ़ाईकर्मियों की दुर्दशा पेश करती यह रिपोर्ट
    21 Jan 2021
    “एक तरफ़ बड़े-बड़े शामियाने, रौशनी और एक सुखद अहसास और दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर वे लोग जिनकी पेट की आग उन्हें शायद ठंड का एहसास होने नहीं देती”
  • तेलंगाना: केंद्र की मज़दूर और किसान विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ सीटू का जन जागरण अभियान!
    पृथ्वीराज रूपावत
    तेलंगाना: केंद्र की मज़दूर और किसान विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ सीटू का जन जागरण अभियान!
    21 Jan 2021
    20 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान ट्रेड यूनियन कार्यकर्त्ता गाँव-गाँव में जाकर श्रम संहिताओं एवं नए कृषि कानूनों के भीतर की कमियों के बारे में बताते हुए प्रचार अभियान चलाएंगे। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें