Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र: कोरोना का समझदार वायरस

बताया जाता है कि कोरोना के इस समझदार वायरस की अब सरकार से बहुत ही अच्छी सैटिंग हो गई है। कोरोना के वायरस को जल्द ही समझ में आ गया कि अगर भारत में प्रोग्रेस करनी है तो सरकार से सैटिंग बहुत जरूरी है।
तिरछी नज़र
Image courtesy: GSTV

देश में कोरोना के एक करोड़ से अधिक मरीज हो चुके हैं। डेढ़ लाख के करीब लोग मृत्यु को भी प्राप्त कर चुके हैं। हमारे देश की वर्ष 2020 की यह सबसे बड़ी ‘उपलब्धि’ रही है। यह ‘उपलब्धि’ सरकार की कोशिशों के साथ-साथ हमारे सहयोग के बिना संभव नहीं थी। वर्ष 2020 हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना के साल के रूप में मनाया जायेगा। 

कोरोना का वायरस बड़ा समझदार वायरस लगता है, दिमाग वाला। यह वायरस हमारे देश में आया तो देखा कि यहाँ तो स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई हैं तो उसे हमारे देश की जनता पर तरस आया। वह बहुत ही धीरे-धीरे बढ़ा, कि भाई मैं धीरे-धीरे बढ़ता हूँ, तुम भी धीरे-धीरे संभल जाओ, सुधर जाओ, अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुधार लो। वह जनवरी से मार्च तक एक से सिर्फ पाँच सौ तक पहुंचा। पर हमें जहाँ सँभल सँभल कर चलना था वहाँ हम तेजी से दौड़ने लगे। सुधारने थे अस्पताल पर कर्फ्यू लगा बैठे, लॉकडाउन लगा बैठे। सब कुछ बंद कर बैठे। 

कोरोना के इस समझदार वायरस को लगा कि शासक भले ही बेवकूफ़ है, जनता तो समझदार होगी। शासक ने समय से पहले लॉकडाउन लगाया तो वायरस शांत रहा। सोचा, शासक की गलती की सजा जनता को क्यों देनी। पर जब देखा कि शासक के साथ-साथ जनता भी बेवकूफ़ है। जनता भी गौमूत्र पी रही है, गोबर पोत रही है, थाली-ताली बजा रही है, दिया-बाती जला रही है, तो  कोरोना के समझदार वायरस को गुस्सा आ गया। अनलॉक शुरू होते ही ऐसे बढा़ कि जो वायरस मार्च में पाँच सौ लोगों में था, पंद्रह सितंबर तक पचास लाख और अब एक करोड़ तक पहुंच गया है। 

बताया जाता है कि कोरोना के इस समझदार वायरस की अब सरकार से बहुत ही अच्छी सैटिंग हो गई है। कोरोना के वायरस को जल्द ही समझ में आ गया कि अगर भारत में प्रोग्रेस करनी है तो सरकार से सैटिंग बहुत जरूरी है। तो उसने सरकार से सैटिंग कर ली। जब सरकार कहती है कि शादी-ब्याह में पचास लोगों तक मत फैलना तो वह फौरन शर्त रख देता है कि अंतिम संस्कार में तो बीस के ऊपर होते ही फैल जाऊंगा। सरकार भी उसी के हिसाब से नियम बना देती है। 

जब सरकार कोरोना के वायरस से पीक समय में, सितंबर में संसद चलाने की अनुमति मांगती है तो कोरोना का वायरस फौरन शर्त रख देता है कि मैं तुम्हारा मान रख रहा हूँ, तुम भी मेरा मान रखना। शीतकालीन सत्र मत चलाना भले ही तब तक मैं कम हो जाऊँ। सरकार मान जाती है। इस बार इसीलिए इस समय कोविड की बीमारी सितंबर से कम होने के बावजूद कोरोना के कारण से ही संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हो रहा है। सरकार तो कम से कम यही बता रही है। 

सरकार और कोरोना के समझदार वायरस में सांठ-गांठ चलती ही रहती है। सरकार जहाँ चुनाव करवाती है, जहाँ रोड शो में, चुनावी सभाओं में हजारों-लाखों लोग पहुँचते हैं वहाँ नहीं फैलता है पर वहाँ फैल जाता है जहाँ चुनाव या रोड शो न हों। प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं फैलता है पर विश्वविद्यालयों की, कालेज की, स्कूलों की परीक्षाओं में फैलने का डर दिखाता है। सरकार किसान आंदोलन को कोरोना का डर दिखाती है पर खुद किसान सम्मेलन आराम से करवाती है। तो विश्व गुरु भारत में आते ही कोरोना का वायरस भी समझदार हो गया है। वायरस सरकार के हिसाब से चलने लगा है और सरकार वायरस के हिसाब से। 

सुना है अब इस कोविड वायरस ने अपने कपड़े बदल लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में बदले कपड़ों में प्रकोप ढा रहा है। पर हे कोरोना के समझदार वायरस! तुम भले ही कितने भी वस्त्र बदल लो, तुम हमें धोखा नहीं दे सकते हो। हमारे प्रधानमंत्री जी तो कपड़ो से ही पहचान लेते हैं।  

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest