Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्या यूपी में भी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ ‘खेला होई’?

इस नारे को लेकर समाजवादी पार्टी का कहना है कि बंगाल में जिस तरह बीजेपी के साथ खेला हुआ। उससे बड़ा खेला और बीजेपी का विदाई समारोह उत्तर प्रदेश में होगा। बंगाल सिर्फ शुरुआत है, यूपी के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी भी नहीं रहेंगे।
खेला होई

‘खेला होबे’ के नारे ने बंगाल में बीजेपी के लिए पूरा खेल पलट कर रख दिया था। 200 सीटों से ज्यादा का दावा करने वाली बीजेपी 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। अब इसी नारे की ताकत समाजवादी पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में आजमाने को तैयार दिख रही है। कानपुर और वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कुछ पोस्टर देखने को मिल रहे हैं जिन पर ‘खेला होबे’ के तर्ज पर ‘खेला होई’ वाला स्लोगन, साइकिल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगी है।

इस नारे को लेकर समाजवादी पार्टी का कहना है कि बंगाल में जिस तरह बीजेपी के साथ खेला हुआ। उससे बड़ा खेला और बीजेपी का विदाई समारोह उत्तर प्रदेश में होगा। पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी और प्रवक्ता राजीव राय ने मीडिया को बताया कि इस नारे से ये संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि बंगाल सिर्फ शुरुआत है, यूपी के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी भी नहीं रहेंगे।

बंगाल में बीजेपी के विकास के साथ खेला हो गया!

आपको बता दें कि साल 2016 में पहली बार ‘खेला होबे’ का इस्तेमाल बांग्लादेश के ढाका में सांसद शमीम ओस्मान ने देश में स्वतंत्रता मुक्ति विरोधी ताकतों के खिलाफ किया था। बंगाल में इस नारे ने गीत का रूप लिया। फिर टीएमसी नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने जनवरी में मूल रूप से यह गीत लिखा था और यूट्यूब पर अपलोड किया था, जो काफी हिट रहा। सीएम ममता बनर्जी अपनी रैलियों में खेला होबे का जिक्र करती थीं। बीजेपी इस स्लोगन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी करा चुकी है। इसके जवाब में बीजेपी ने अपना ‘विकास होबे’ का नारा दिया था, जो सफल नहीं हो सका।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था कि खेला होबे का सीधा मतलब था कि बंगाल में इस बार खेल होगा। प्रशांत के मुताबिक बीजेपी जब चुनाव लड़ती है, तो अपने सामने वाली पार्टी को तोड़ती है। इसके बाद जीत का गलत दावा करने लगती है, जिससे माहौल खराब हो जाए। खेला होबे का नारा इसलिए दिया है कि तुम कुछ भी कर लो, लेकिन तुम्हारे साथ खेला होगा।

उत्तर प्रदेश की राजनीति और चुनावी मुद्दे

हालांकि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की राजनीति और चुनावी मुद्दे दोनों अलग हैं। कोरोना संकट के कारण पिछले कुछ महीनों में प्रदेशवासियों ने बुनियादी सुविधाओं के आभाव को लेकर काफ़ी संकट झेला है। लॉकडाउन की वजह से तमाम गतिविधियां बाधित रहीं, मज़दूर और कामगार लोग बेरोज़गार हो गए, तो खेती-किसानी भी लगभग तबाह ही रही। इसी दौरान प्रदेश में कई बार युवाओं, महिलाओं और किसानों का ज़ोरदार प्रदर्शन भी देखने को मिला। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की आड़ में सरकार पर विरोध की आवाज़ दबाने के आरोप भी लगे। सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप तो सरकार बहुत पहले से झेल रही है।

लेकिन एक सच्चाई ये भी है राज्य में विपक्षी दलों की गतिविधियां पिछले काफ़ी समय से इतनी सक्रिय नहीं दिख रही हैं जितनी कि बीजेपी जैसी मज़बूत पार्टी के मुक़ाबले में उतरने लायक दिखें। सपा और कांग्रेस कई बार सड़कों पर जरूर उतरी हैं लेकिन ज्यादातर पार्टी नेतृत्व और बड़े चेहरे सोशल मीडिया पर ही आवाज़ बुलंद करते दिखाई देते हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी तो लगभग पूरे सीन से ही गायब लगती है।

विपक्ष के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं

हालांकि योगी आदित्यनाथ की चार साल पुरानी सरकार में विपक्ष के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है। किसान आंदोलन, टीकाकरण की नीति और कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान महामारी से मुक़ाबले की रणनीति को लेकर सरकार पहले ही आलोचनाओं के घेरे में रही है। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में विपक्षी पार्टियां, ख़ासकर समाजवादी पार्टी का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में भी कुछ इसी तरह के परिणाम देखने को मिले ये इतना भी आसान भी नहीं है।

वैसे पिछले कुछ दिनों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म दिखा है। पार्टी ने इन चर्चाओं को नकारा जरूर है, लेकिन दिल्ली और लखनऊ में बीजेपी और संघ नेताओं की मुलाक़ातों से ये तो संकेत मिल ही रहे हैं कि यूपी की राजनीति में भीतरखाने बहुत कुछ चल रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी यूपी में अभी भी अंदरूनी संकट में फंसी है? और अगर हां, तो क्या इसका फायदा विपक्षी दल उठा पाएंगे।

आपको बता दें कि साल 2017 यानी बीते विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का नारा था ‘काम बोलता है’। फिर पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद एक और नारा दिया था ‘यूपी को ये साथ पसंद है’। लेकिन सपा का काम न कमाल दिखा पाया और न ही यूपीवासियों को सपा और कांग्रेस का साथ ही पसंद आया। नतीजा सपा को सत्ता गंवानी पड़ी और बीजेपी की भारी बहुमत से सरकार बन गई। अब अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने ‘बाइस में बाइसिकल’ का नारा दिया है। ये नारा कितना खेल दिखा पाता है ये तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे लेकिन इतना तो तय है कि ‘2022 में खेला होई।’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest